पहली बार मां बनेगी एक्ट्रेस, प्रेग्नेंसी में हुई परेशान, पति ने दिया साथ बोलीं- तुम ना होते तो...

6 MAY 2024

Credit: Instagram

साउथ की मशहूर एक्ट्रेस अमाला पॉल अपने प्रेग्नेंसी फेज को जितना एंजॉय कर रही हैं. उतना ही परेशान भी हुई हैं. 

अमाला हुईं परेशान

लेकिन प्रेग्नेंसी के इस पूरे समय में एक्ट्रेस का उनके पति ने बखूबी साथ दिया है. अमाला ने पोस्ट शेयर कर अपना ग्रैटीट्यूड शो किया.

अमाला ने बताया कि कैसे पति ने उनका बखूबी साथ दिया. उनके साथ रातभर जगे, काम छोड़कर उनके पास आए. 

अमाला ने लिखा- देर रात तक मेरे साथ बिताने से लेकर, धीरे-धीरे मेरी असुविधाओं को कम करने तक...

मुझ पर आपके अटूट विश्वास और आपके हौसला बढ़ाने वाले शब्दों ने मुझे शक्ति से भर दिया. मां बनने के इस अनमोल सफर के दौरान मेरा साथ चट्टान की तरह देने का शुक्रिया.

जब मेरा आत्मविश्वास डगमगा गया हो तब भी छोटे-छोटे पलों में मेरा साथ देने के लिए हमेशा तैयार रहे. उड़ान भरने में कमी नहीं की. 

अमाला ने आगे कहा- आपके इस सपोर्ट ने मेरे दिल को कृतज्ञता और प्यार से भर दिया है. मैं खुशनसीब हूं जो आपके जैसा व्यक्ति मुझे पति के रूप में मिला. 

मैंने अपनी लाइफ में जरूर कुछ अच्छा किया होगा. तुम ना होते तो पता नहीं क्या होता. मेरी शक्ति, प्यार और लगातार अटूट साथ देने के लिए धन्यवाद.

अमाला ने प्यार का इजहार करते हुए कहा- मैं तुमसे इतना प्यार करती हूं जितना शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता.