बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा काजोल आज अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं, तो वहीं दूसरी ओर एक्ट्रेस के पति अजय देवगन और बेटी निसा को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
अजय संग दिखीं निसा
अजय देवगन संग उनकी लाडली बेटी निसा को एयरपोर्ट पर देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
हर कोई निसा और अजय देवगन की एक झलक पाने को बेकरार दिखा. पैपराजी ने भी फादर-डॉटर की जोड़ी को अपने कैमरों में कैद कर लिया.
सोशल मीडिया पर अजय और निसा के फोटोज और वीडियो छाए हुए हैं. अजय देवगन इस दौरान ट्रैक सूट में दिखे. ब्लैक सनग्लासेस लगाकर उन्होंने अपना लुक कंप्लीट किया.
निसा क्रीम कलर की ट्राउजर और व्हाइट टैंक टॉप में स्टनिंग लगीं. निसा ने बालों को हाफ टाई किया हुआ था.
एयरपोर्ट पर अजय-काजोल की लाडली बेटी मास्क पहने नजर आईं, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
एक यूजर ने निसा को ट्रोल करते हुए लिखा- आज क्यों मुंह छिपाया है. ऐसा क्या हो गया. दूसरे यूजर ने लिखा- इतना तेज क्यों चल रहे हो?
कई लोग विमल का एड करने पर अजय देवगन पर तंज कस रहे हैं.
अजय देवगन के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर को आखिरी बार फिल्म भोला में देखा गया था.
वहीं, निसा इतनी पॉपुलैरिटी मिलने के बाद भी बॉलीवुड में अपना करियर नहीं बनाना चाहतीं. फिलहाल वो अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं. हालांकि, पार्टीज से उनके फोटोज वायरल रहते हैं.