फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
मोस्ट लविंग और रोमांटिक कपल इशिता दत्ता और वत्सल सेठ शादी के 6 साल बाद पैरेंट बनने वाले हैं. दोनों नन्हे मेहमान का इंतजार कर रहे हैं.
कपल का रोमांटिक फोटोशूट
इशिता दत्ता अपने प्रेग्नेंसी फेज के हर मोमेंट को पति संग खूब एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने अब अपना मैटरनिटी फोटोशूट कराया है.
इशिता दत्ता का मैटरनिटी फोटोशूट सुपर ग्लैमरस है. स्टनिंग थाई-हाई स्लिट गाउन में इशिता अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं.
इशिता के मैटरनिटी शूट में वत्सल सेठ भी उनके साथ ट्विनिंग कर रहे हैं. दोनों एक दूजे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं.
फोटोशूट के दौरान वत्सल सेठ पत्नी इशिता संग रोमांटिक होते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. वत्सल कभी अपनी लेडी लव को प्यार से Kiss करते हैं तो कभी बेबी बंप को सहलाते हैं.
मैटरनिटी फोटोशूट में वत्सल और इशिता दत्ता के रोमांस और सिजलिंग केमिस्ट्री ने चार चांद लगा दिए हैं.
फैंस कपल के रोमांटिक फोटोशूट पर प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- क्यूटेस्ट कपल. दूसरे ने लिखा- माशाल्लाह, आप दोनों बेस्ट हैं.
कई फैंस इशिता और वत्सल को बधाई भी दे रहे है और कपल के साथ उनके आने वाले बच्चेे के जन्म का इंतजार कर रहे हैं.
इशिता और वत्सल शादी के करीब 6 साल बाद पहले बेबी के पैरेंट बनने जा रहे हैं. दोनों की शादी नवंबर 2017 में हुई थी. कपल को बहुत बधाई.