फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
मोस्ट रोमांटिक और लवेबल कपल इशिता दत्ता और वत्सल सेठ पैरेंट क्लब में शामिल होने वाले हैं. कपल के घर जल्द ही नन्हे बेबी की किलकारियां गूंजने वाली है.
रोमांटिक हुआ एक्टर
एक्ट्रेस इशिता दत्ता शादी के 6 साल बाद मां बनने वाली हैं. वो अपने प्रेग्नेंसी फेज को काफी एन्जॉय कर रही हैं.
वत्सल सेठ भी अपनी डार्लिंग प्रेग्नेंट पत्नी इशिता को काफी पैंपर कर रहे हैं. उनका खास ध्यान रख रहे हैं.
इशिता दत्ता ने अब अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पति वत्सल सेठ संग खास वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर आपका दिल भी खुश हो जाएगा.
वीडियो में इशिता और वत्सल कार में एक दूसरे संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों एक दूसरे संग चिल कर रहे हैं.
वत्सल कार में अपनी प्रेग्नेंट पत्नी संग रोमांटिक अंदाज में मजेदार गेम खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस गेम का नाम है- ABCD कंवर्सेशन.
इस गेम में सेंटेंस के आखिरी शब्द से बातचीत शुरू करनी होती है. दोनों इस गेम को काफी एन्जॉय कर रहे हैं.
इशिता ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- बहुत मजा आया...आपको भी ट्राई करना चाहिए. कपल के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- एक दम मस्त खेला है. दूसरे ने लिखा- वाह...क्या गेम है. एक और यूजर ने लिखा- क्यूटेस्ट कपल.
इशिता और वत्सल की बात करें तो दोनों ने साल 2017 में सात फेरे लेकर एक दूसरे संग शादी की कसमें खाई थीं.
अब शादी के 6 साल बाद दोनों पैरेंट बनने जा रहे हैं. अपने होने वाले बेबी को लेकर कपल सुपर एक्साइटेड है.