गोदभराई में पत्नी संग रोमांटिक हुआ एक्टर, कैमरे पर बेबी बंप को किया Kiss, लुटाया प्यार

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

14 मई 2023

अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी और मशहूर एक्ट्रेस इशिता दत्ता अपनी लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. एक्ट्रेस जल्द ही मां बनने वाली हैं. 

इशिता दत्ता की गोदभराई

इशिता दत्ता की प्रेग्नेंसी का लास्ट ट्राइमेस्टर चल रहा है. डिलीवरी से पहले एक्ट्रेस की धूमधाम से गोदभराई की रस्म हुई.

एक्ट्रेस के बेबी शावर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गोदभराई की रस्म के लिए एक्ट्रेस ने ट्रेडिशनल लुक कैरी किया.    (Video- Viral Bhayani)

गोदभराई में इशिता ने लाइट पिंक कलर की बनारसी साड़ी पहनी. उन्होंने अपना सिंदूर भी फ्लॉन्ट किया.

एक्ट्रेस ने अपने लुक को डबल लेयर गोल्ड नेकलेस और कंगन के साथ कंप्लीट किया. बालों में बन बनाकर उसे गजरे से सजाया है.

साड़ी में इशिता दत्ता अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट कर रही हैं. एक्ट्रेस के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा है.

वहीं, पैपराजी को पोज देते हुए इशिता दत्ता के हसबैंड और एक्टर वत्सल सेठ उनके साथ रोमांटिक होते दिखे.

पैपराजी के सामने वत्सल ने अपनी पत्नी पर खूब प्यार लुटाया. उन्होंने इशिता के बेबी बंप पर प्यार से Kiss किया. 

इसके बाद वत्सल ने इशिता को गले लगा लिया. दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबे दिखे. 

कपल के रोमांस और सिजलिंग केमिस्ट्री पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बेस्ट कपल. दूसरे ने लिखा- बहुत बधाई हो.

इशिता और वत्सल सेठ शादी के 6 साल बाद पैरेंट्स बनने जा रहे हैं. दोनों अपने होने वाले बेबी के लिए काफी खुश हैं.