मां बनने वाली हैं अजय देवगन की 'ऑनस्क्रीन बेटी', गोदभराई में बेबी बंप पकड़कर नाचीं

17 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

मशहूर एक्ट्रेस और अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी इशिता दत्ता के घर किलकारियां गूंजने वाली हैं.

मां बनने वाली हैं इशिता

32 साल की इशिता दत्ता जल्द ही अपने पहले बेबी को जन्म देने वाली हैं. उनका थर्ड ट्राइमेस्टर चल रहा है. 

इशिता का हाल ही में गोदभराई का फंक्शन हुआ, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर अब तक वायरल हैं. (Video- Viral Bhayani)

गोदभराई के फंक्शन में इशिता दत्ता ने काफी एन्जॉय किया. एक्ट्रेस फुल ऑन मस्ती के मूड में दिखीं.

बेबी शावर के एक वायरल वीडियो में इशिता दत्ता अपना बेबी बंप पकड़कर नाचती दिखीं. उन्होंने हर मोमेंट को एन्जॉय किया.

इशिता ने अपने पति वत्सल सेठ संग कई रोमांटिक पोज भी दिए. वीडियो में इशिता पति को प्यार से Kiss करते हुए भी दिखाई दीं.

बेबी शावर में इशिता ने बनारसी साड़ी में ट्रे़डिशनल लुक कैरी किया. वो इस लुक स्टनिंग दिखीं. एक्ट्रेस के लुक पर फैंस फिदा हो रहे हैं.

इशिता की गोदभराई में उनके ऑनस्क्रीन पिता अजय देवगन भले ही मिसिंग रहे, लेकिन काजोल ने फंक्शन में पहुंचकर कपल को अपना आशीर्वाद दिया.

इशिता दत्ता और वत्सल सेठ की बात करें तो शादी  के 6 साल बाद उनके घर में नन्हा मेहमान आने वाला है. कपल की फैमिली अब कंप्लीट होने वाली है. 

मां बनने की खुशी इशिता के चेहरे पर साफ दिख रही है. हम भी उन्हें गुड विशेज देते हैं.