अर्चना की कुर्सी पर फिर खतरा? सिद्धू ने इस हसीना को ऑफर की सीट, अजय-रवि किशन ने की खिंचाई

21 July 2025

Photo: Instagram @kapilsharma @netflix_in

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में इस हफ्ते 'सन ऑफ सरदार 2' की स्टारकास्ट ने समा बांधा. मृणाल ठाकुर और अजय देवगन ने शो में खूब मस्ती-मजाक किया. 

अर्चना से छिनेगी कुर्सी?

Photo: Instagram @kapilsharma @netflix_in

शो में मृणाल ठाकुर ने बताया कि अजय देवगन अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देते हैं. शॉट्स के बीच मिले टाइम में भी अजय जिम जाकर वर्कआउट करते हैं.

Photo: Instagram @netflix_in

अजय के मिड शूट वर्कआउट सेशन के बारे में सुनकर कपिल शर्मा और आडियंस काफी इंप्रेस नजर आए. 

Photo: Instagram @kapilsharma

वहीं, नवजोत सिंह सिद्धू इसी बीच मृणाल की तारीफ में बोले- आप जब भी सेट पर आती हैं तो माहौल बहुत खूबसूरत हो जाता है.

Photo: Instagram @netflix_in

नवजोत सिंह सिद्धू की इस बात पर कपिल चुटकी लेते हुए मृणाल से अर्चना पूरन सिंह से सीट बदलने को कहते हैं. इसपर सिद्धू हंसते हुए कहते हैं- इस बदलाव से मैं खुश हूं. वहीं, अर्चना पूरन सिंह बोलीं- मैं फिर मृणाल की जगह ले लूंगी. 

Photo: Instagram @netflix_in

शो में मृणाल ने सिनेमा में अपनी जर्नी पर भी बात की. ऐसे में सिद्धू ने अपने खास अंदाज में मृणाल की तारीफों के पुल बांध दिए. सिद्धू से अपनी इतनी तारीफ सुनकर मृणाल भी चौंक गईं.

Photo: Instagram @netflix_in

एक्ट्रेस ने चौंकते हुए कहा- पाजी को क्या हुआ है? इसपर अजय ने मजाकिया अंदाज में कहा- आज मूड में हैं सिद्धू पाजी. 

Photo: Instagram @netflix_in

सिद्धू की खिंचाई देखकर रवि किशन भी खुद को रोक नहीं पाए. वो सिद्धू को छेड़ते हुए मजाकिया अंदाज में बोले- इन्होंने राजनीति क्या छोड़ी, एक दम पर निकल आए हैं. सभी ने एक दूसरे संग खूब मस्ती की. 

Photo: Instagram @netflix_in