PC: Yogen Shah
31 Jan, 2023
ना लिपस्टिक-ना काजल, पापा अजय देवगन संग सिंपल लुक में दिखीं न्यासा, क्यूट बॉन्डिंग पर फिदा फैंस
पापा संग एयरपोर्ट पहुंचीं न्यासा
न्यासा देवगन मोस्ट फेवरेट स्टारकिड्स में से एक हैं. न्यासा फैंस के दिलों पर राज करती हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram
अजय देवगन और काजोल की बेटी की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं.
लेकिन आज फैंस को डबल ट्रीट मिल गई है. अजय देवगन और उनकी लाडली बेटी न्यासा को एक साथ स्पॉट किया गया.
एयरपोर्ट पर अजय देवगन को उनकी प्रिंसेस न्यासा संग देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
फादर-डॉटर की क्यूट बॉन्डिंग पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं. अजय देवगन और न्यासा की तस्वीरें छाई हुई हैं.
न्यासा का एयरपोर्ट लुक भी चर्चा में है. अजय देवगन की लाडली बेटी पिंक टर्टल नेक टॉप और जींस में दिखीं.
टाइट फिटेड टॉप संग न्यासा ने अपने बालों को ओपन रखा. वो नो-मेकअप लुक में दिखाई दीं.
वहीं, अजय देवगन ब्लैक टी-शर्ट और जींस में हैंडसम लगे. उनका स्वैग और टशन किलर है.
न्यासा और अजय देवगन को एक साथ देखकर फैंस का दिन बन गया है.
ये भी देखें
गुड न्यूज! बेटी की मां बनी एक्ट्रेस, नन्ही परी का वेलकम कर खुशी से झूमा पति
सलमान को हुआ करोड़ों का नुकसान! आधी हुई BB19 की फीस, क्या है वजह?
रानी मुखर्जी की कॉपी है बेटी आदिरा! 10 साल में पहली बार दिखी झलक, Photos Viral
मशहूर एक्ट्रेस ने गुपचुप रचाई शादी, इतने बड़े हो गए संजय दत्त के जुड़वां बच्चे