अजय देवगन और काजोल की लाडली बेटी न्यासा देवगन का 20 अप्रैल को बर्थडे है. लेकिन न्यासा ने अपने बर्थडे का जश्न अभी से मनाना शुरू कर दिया है.
Pic Credit: Getty Imagesन्यासा देवगन इन दिनों अपने दोस्तों संग जैसलमेर के सूर्यगढ़ में काफी अच्छा टाइम स्पेंड कर रही हैं.
न्यासा के बेस्ट फ्रेंड ओरहान अवात्रामणि वेकेशन से लगातार तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. लेटेस्ट तस्वीरों में न्यासा के फ्रेंड्स उनका प्री बर्थडे सेलिब्रेट करते नजर आए.
Pic Credit: Getty Imagesन्यासा देवगन ने जैसलमेर में मिडनाइट दोस्तों संग पार्टी की. न्यासा अपने दोस्तों संग पोज देती नजर आ रही हैं. सभी के हाथों में लालटेन हैं.
Pic Credit: Getty Imagesन्यासा ने टेंट में अपने दोस्तों संग डिनर एन्जॉय किया. एक तस्वीर में न्यासा टेंट में केक काटती हुई भी दिखाई दे रही हैं.
Pic Credit: Getty Images
जैसलमेर की खूबसूरत लोकेशन के बीच न्यासा और उनके दोस्तों ने राजस्थानी फॉक म्यूजिक भी एन्जॉय किया.
न्यासा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. फैंस के लिए ये किसी ड्रीम वेकेशन से कम नहीं है. फैंस न्यासा की तस्वीरों पर प्यार लुटा रहे हैं.
Pic Credit: Getty Imagesइससे पहले न्यासा ऊंट की सवारी करती हुई दिखी थीं. वो अपने दोस्तों संग बेस्ट टाइम एन्जॉय कर रही हैं. वैसे न्यासा जो भी करती हैं, वो सुर्खियों में आ ही जाता है.
Pic Credit: Getty Images