अजय देवगन और काजोल की डार्लिंग बेटी निसा देवगन को बीती रात बेस्टफ्रेंड ओरी अवात्रामणि के साथ पार्टी करते देखा गया.
ओरी अवात्रामणि ने पार्टी की कुछ इनसाइड फोटोज अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं.
पार्टी की फोटोज में एक्ट्रेस मौनी रॉय को भी स्पॉट किया गया. मौनी ने निसा और ओरी संग कई पोज दिए.
Pic Credit: Getty Imagesब्लैक शॉर्ट ड्रेस में मौनी रॉय ग्लैम डॉल लग रही हैं. मौनी ने अपने मेकअप लुक को न्यूड लिपस्टिक, आईलाइनर, मस्कारा और ग्लोइंग बेस के साथ कंप्लीट किया.
Pic Credit: Getty Imagesवहीं, काजोल की बेटी निसा कैजुअल लुक में दिखीं. व्हाइट टी-शर्ट और डेनिम में निसा का लुक देखने लायक है.
Pic Credit: Getty Imagesनिसा ने अपने बालों का खुला ही रखा. न्यूड मेकअप और ग्लोइंग बेस में वो स्टनिंग लग रही हैं.
Pic Credit: Getty Imagesवहीं, उनके दोस्त ओरी भी कैजुअल लुक में काफी हैंडसम लग रहे हैं. निसा और ओरी संग मौनी रॉय की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
Pic Credit: Getty Imagesफैंस निसा और मौनी के ग्लैमरस लुक पर फिदा हो रहे हैं और दोनों की जमकर तारीफें कर रहे हैं. आखिर मौनी और निसा को एक साथ एक ही फ्रेम में देखना किसी ट्रीट से कम नहीं है.
Pic Credit: Getty Images
निसा देवगन की बात करें तो वो फिल्मों में आने से पहले ही फैंस की फेवरेट बन चुकी हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.