पिता ने छोड़ा मां का साथ-रिश्तेदारों ने दी बद्दुआ, इमोशनल हुई एक्ट्रेस, बोली- हमारा कोई सगा नहीं...

27 JULY 2025

Photo: Instagram @roshniwaliaa

टीवी एक्ट्रेस रोशनी वालिया जल्द ही अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं.

एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा

Photo: Instagram @roshniwaliaa

बिग स्क्रीन पर धमाल मचाने से पहले रोशनी वालिया ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई राज खोले हैं. 

Photo: Instagram @roshniwaliaa

Hauterrfly संग बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पेरेंट्स का तलाक हो चुका है. वो लोग अब साथ नहीं रहते हैं. दोनों एक दूजे की जिंदगी से दूर हो चुके हैं. अब उनके पिता की अपनी अलग फैमिली है.

Photo: Instagram @roshniwaliaa

मां की तारीफ करते हुए रोशनी ने कहा कि उनकी मां ने हर मुश्किल वक्त में उनका साथ दिया है. उनकी मां ही उनकी फैमिली हैं. 

Photo: Instagram @roshniwaliaa

रोशनी ने आगे कहा कि उनके रिश्तेदार नहीं हैं, बल्कि उनके और उनकी मां के दोस्त ही अब उनका परिवार बन चुके हैं.

Photo: Instagram @roshniwaliaa

एक्ट्रेस बोलीं- मुझे लगता है कि खून के रिश्ते अब उतने मायने नहीं रखते हैं. कभी-कभी आपके रिश्ते नेचुरली बन सकते हैं और वो बहुत अच्छे रिश्ते हो सकते हैं.

Photo: Instagram @roshniwaliaa

'जरूरी नहीं है कि वो आपके खून का ही रिश्ता हो. कभी-कभी कुछ लोग फरिश्ता बनकर आते हैं और फिर वो आपकी जिंदगी का हिस्सा बन जाते हैं.' 

Photo: Instagram @roshniwaliaa

'हमारे कोई रिश्तेदार नहीं हैं. हमारा एक भी रिश्तेदार हमारा सगा नहीं है. रोशनी आगे बोलीं-  रिश्तेदार मेरी मां का मजाक उड़ाते थे. मुंबई आने पर उन्होंने मां को ताने दिए थे.'

Photo: Instagram @roshniwaliaa

''उन्होंने मेरी मां को बद्दुआ दी थी कि वो यहां कभी सक्सेसफुल नहीं हो पाएंगी.' लेकिन रोशनी ने कहा कि उनकी मां ने उस वक्त बड़ा फैसला लिया था और आज वो लोग अपनी जिंदगी में बहुत खुश हैं.'

Photo: Instagram @roshniwaliaa