9 मार्च 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

डीप नेक ब्लाउज में काजोल की बेटी न्यासा ने गिराई 'बिजली', यूजर्स बोले- मां जैसी खूबसूरत

न्यासा की फोटोज वायरल

काजोल की लाडली न्यासा देवगन सबसे पॉपुलर स्टारकिड हैं. वो हमेशा चर्चा में टॉप पर रहती हैं.

न्यासा की तस्वीरें अक्सर ही वायरल होती रहती हैं, लेकिन इन दिनों एक फोटो ने धमाल मचा दिया है. 

न्यासा रेड लहंगे में नजर आ रही हैं. ट्रेडिशनल लुक में उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही है.

न्यासा ने लहंगे के साथ डीप नेक ब्लाउज कैरी किया है. साथ ही सिग्नेचर स्टाइल में बालों को खुला रखा है. 

न्यासा के पहने इस लहंगे को अनीता डोगरे ने डिजाइन किया है. इन फोटोज को सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट राधिका मेहरा ने शेयर किया है. 

फोटोशूट के दौरान न्यासा हंसती खिलखिलाती दिख रही हैं. उनकी अदाओं के फैंस भी कायल नजर आए. 

फोटो में न्यासा का यह सादगी भरा अंदाज लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. कमेंट कर कई ने कहा - बिल्कुल मां जैसी खूबसूरत है. 

वहीं कुछ लोगों ने न्यासा को दूसरी जाह्नवी कहा, तो कुछ ने कहा- ये सबसे पॉपुलर बेस्ट एक्टर बनेगी.

कई लोगों ने तारीफ के साथ-साथ ट्रोल भी किया और कहा- बोटोक्स की शुरुआत है बस देखते जाओ. कुछ नहीं करो बस फोटो खिंचवाओं और पार्टी करो.

खैर, जो भी हो, न्यासा ट्रोल तो होती ही रहती हैं, लेकिन इन फोटोज में उनका अंदाज तो सच में कातिलाना है.