22 Mar 2024
फोटो- ऐश्वर्या शर्मा
टीवी के पॉपुलर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' से घर-घर में पहचान बनाने वाली ऐश्वर्या शर्मा सक्सेस की सीढ़ियां चढ़ रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने स्ट्रगल और क्रिटिसिज्म पर बात की.
ऐश्वर्या ने कहा कि हर रोज मैं ट्रोलिंग झेलती हूं. कितनी बार ये मेरी मेंटल हेल्थ को बर्बाद करती है. मुझे समझ नहीं आता कि आखिर लोगों को किसी की मौत की दुआ करने में क्या सुकून मिलता है.
"ये लोग पहले आपको गाली देते हैं और फिर जब एक्टर सुसाइड कर लेता है तो यही लोग आगे आकर मेंटल हेल्थ पर बात करते हैं. लोग अजीब होते हैं. मुझे इनकी मेंटैलिटी समझ नहीं आती."
"कई बार इन लोगों को जवाब देना जरूरी हो जाता है. पर ये ट्रोलिंग फिर भी खत्म नहीं होती. लोगों को लगता है कि एक्टर्स ग्लैमरस लाइफ जीते हैं. पर उन्हें हमारा स्ट्रगल नहीं दिखता."
"हम अगर कोई निगेटिव किरदार करते हैं तो लोग हमें उसी तरह देखने लगते हैं. एक पब्लिक फिगर इन लोगों के लिए सॉफ्ट टारगेट होता है."
"मैंने कुछ गलत नहीं किया होता है, फिर भी लोग मुझे ताने देते हैं. मैं इस तरह के खराब कॉमेंट्स एक्स्पेक्ट नहीं करती हूं. या तो मैंने कुछ गलत किया हो."
"बिना गलती के भी लोग हमें सुनाने के लिए रोज बैठ जाते हैं. उनके पास और कोई काम नहीं है क्या. मैं खुद कुछ गलत करती हूं तो उसके लिए माफी मांगती हूं, लेकिन फिजूल में लोग ताने देते हैं, वो खराब लगता है."