PAK यूजर्स ने दी अनफॉलो करने की धमकी, ऐश्वर्या का चढ़ा पारा, लिखा- समझते क्यों नहीं?

16 MAY 2025

Credit: Instagram

भारत-पाकिस्तान में तनाव के हालातों में दोनों देशों के सेलेब्स और उनके फैंस के बीच भी सोशल मीडिया पर वॉर चल रही है.

ऐश्वर्या ने हेटर्स को दिया जवाब

टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा को पाकिस्तानी यूजर्स की तरफ से अनफॉलो किए जाने की लगातार धमकियां मिल रही हैं.

क्योंकि ऐश्वर्या सोशल मीडिया पर भारत को सपोर्ट करते हुए पाकिस्तान पर आतंकवाद फैलाने के लिए निशाना साध रही थीं. इससे कई यूजर्स को मिर्ची लगी है.

कमेंट सेक्शन या पर्सनल मैसेज कर पाकिस्तानी यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे. अनफॉलो करने की बात कहने लगे. अब एक्ट्रेस ने उन सबको करारा जवाब दिया है.

 इंस्टा पर ऐश्वर्या ने पोस्ट शेयर कर लिखा- तुम समझते क्यों नहीं. अगर तुमने मुझे अनफॉलो नहीं किया तो तुम्हें मुझसे प्यार हो जाएगा- फिर से.

''और मुझे नहीं होगा- फिर से.'' इसके साथ ऐश्वर्या ने लाफिंग इमोजी बनाया. कैप्शन में हैशटैग indiandilse लिखा.

इंडियन फैंस को ऐश्वर्या का ये जवाब काफी पसंद आया है. उन्होंने एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए लिखा- बिल्कुल सही कहा.

ऐश्वर्या हमेशा से अपनी बात को बेबाकी से रखने के लिए जानी जाती हैं. वो शो गुम है किसी के प्यार में, खतरों के खिलाड़ी, बिग बॉस 17 में दिखी हैं.