13 March 2024
Credit: Instagram
एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा हमेशा से ट्रोल्स की फेवरेट रही हैं. लेकिन जब यूजर्स हदें पार करने लगते हैं, तब एक्ट्रेस मुंहतोड़ जवाब देती हैं.
हाल ही में ऐश्वर्या ने इंस्टा पर फैंस से उन्हें और नील को गिफ्ट्स ना भेजने की अपील की थी. इस दौरान कई यूजर्स ने एक्ट्रेस को ट्रोल किया.
एक यूजर ने आरोप लगाया कि ऐश्वर्या दूसरी महिलाओं को कॉपी करती हैं. वो जलन रखती हैं. चोर हैं. इतना ही नहीं एक ने उनकी मौत की दुआ मांग ली.
शख्स ने लिखा- ये किसी और के शब्द हैं तुम्हारे नहीं. उस महिला को तुम भी जानती हो. तुम चोर हो. तुम सब कुछ चुराती हो, शब्द भी.
तुम उससे जलन रखती हो. तुम कितनी गंदी औरत हो. हम सभी जल्द तुम्हारी मौत और अंतिम संस्कार की दुआ करते हैं.
यूजर के इस कमेंट का एक्ट्रेस ने करारा जवाब दिया. उन्होंने लिखा- मुझे सच में नहीं पता तुम किसके बारे में बात कर रहे हो.
हम हर हफ्ते अपने फैंस से गिफ्ट्स पा रहे थे. ये हमारे फैंस के लिए था जो फैमिली की तरह हैं. तुम्हारे लिए नहीं जो बुरा बोलते हैं.
तुम मुझे बद्दुआ दे सकते हो अभी और कभी भी. मैं उम्मीद करूंगी तुम्हें खुशी मिल रही होगी. भगवान तुम्हारा भला करे.
ऐश्वर्या को शो 'गुम है किसी के प्यार में' से पहचान मिली. शो में उन्होंने पाखी का रोल किया था. वो बिग बॉस 17 और खतरों के खिलाड़ी 13 में दिखीं.