27 Aug 2025
Photo: Instagram @aisharma81
टीवी का पॉपुलर कपल ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट काफी समय से साथ नहीं दिख रहे हैं. नील भी काफी दिनों से ऐश्वर्या के साथ कोई फोटोज शेयर नहीं कर रहे हैं.
Photo: Instagram @aisharma81
गणेश चतुर्थी के मौके पर ऐश्वर्या ने खुद की अकेले की तस्वीरें ही इंस्टाग्राम पर शेयर कीं. इसके अलावा रक्षाबंधन पर भी ऐश्वर्या बिना नील भट्ट के फोटोज-वीडियोज में नजर आई थीं.
Photo: Instagram @aisharma81
दोनों साथ में कोई डांस वीडियो भी बनाकर शेयर नहीं कर रहे हैं. ऐसे में फैन्स को लगने लगा है कि दोनों के बीच चीजें कुछ ठीक नहीं चल रही हैं.
Photo: Instagram @aisharma81
फैन्स कयास लगाने लगे हैं कि दोनों का रिश्ता टूट रहा है. उन्हें कहीं न कहीं हिंट मिल रहा है कि ऐश्वर्या और नील साथ में नहीं हैं.
Photo: Instagram @aisharma81
हालांकि, ऐश्वर्या ने कुछ दिनों पहले ही नील संग तलाक की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि अगर मैं चुप हूं तो इसका मतलब ये नहीं कि आप लोगों बातें बनाने लगेंगे.
Photo: Instagram @aisharma81
कुछ लोग ऐश्वर्या से गणेश चतुर्थी की फोटोज पर कॉमेंट कर पूछ भी रहे हैं कि आखिर नील कहां हैं. किसी भी सेलिब्रेशन में आप दोनों साथ में नहीं दिख रहे हो.
Photo: Instagram @aisharma81
बता दें कि ऐश्वर्या और नील ने लव मैरिज की थी. कुछ महीने डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली थी. साल 2021 में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे.
Photo: Instagram @aisharma81