ऐश्वर्या के पति से बिगड़े रिश्ते? रिएलिटी शो में उड़ा था मजाक, कपल ने कहा- हमारी शादी...

1 MAY 2024

Credit: Instagram

नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा टीवी की दुनिया के फेमस और आइडियल कपल माने जाते हैं, लेकिन इस पर सवाल तब उठने लगे जब वो बिग बॉस में आए.

कैसा है ऐश्वर्या-नील का रिश्ता

बिग बॉस में दोनों के बीच की खटपट को देख हर कोई उनकी आपस की ट्यूनिंग और तालमेल पर कमेंट करता दिखा था. दोनों का रिश्ता टॉक्सिक माना जाने लगा था.

लेकिन बिग बॉस से बाहर आकर नील और ऐश्वर्या दोनों ही किसी नॉर्मल कपल की तरह हैंगआउट करते और अफेक्शन शो करते दिखे थे. 

अपनी शादी में आए इस उतार-चढ़ाव पर कपल ने TOI से बातचीत की और बताया कि उनका रिश्ता बेहद मजबूत है. 

नील ने कहा कि एक शो इतनी ताकत नहीं रखता कि हमारा रिश्ता बदल सके. हमारी शादी किसी शो पर नहीं टिकी है. 

हम बिग बॉस से पहले जैसे थे आज भी वैसे ही हैं. शो अपनी जगह है, वो हमारी लाइफ में प्रोफेशनली जगह रखता है पर वो हमारी पूरी दुनिया नहीं है. 

ऐश्वर्या ने आगे कहा- हम शो पर भी साथ थे, हम शो के बाद भी साथ हैं. तो मुझे नहीं लगता कि शो ने हमारे ऊपर कोई असर डाला है. 

इसी के साथ ट्रोलिंग पर बात करते हुए नील ने कहा- इग्नोर करना ही बेहतर है. ये हमारे यहां जैसे एक कल्चर हो गया है. ये बैन तो हो नहीं सकता. 

ऐश्वर्या ने भी पति से सहमति जताते हुए कहा- हम किसी को भी 15 मिनट का फेम भी बेकार में क्यों दें.