Viral Photos: रोमांटिक वेकेशन पर पति संग एक्ट्रेस का Liplock, सैफ की पहली पत्नी का बदला लुक

16 JULY 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

हर हफ्ते हम आपके लिए बॉलीवुड और टीवी सितारों के वायरल फोटोज लेकर आते हैं. इस हफ्ते भी कई सितारों के दिलचस्प फोटोज ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई. आइए देखते हैं इस हफ्ते किन-किन सेलेब्स के कौन से फोटोज वायरल हुए. 

इस हफ्ते वायरल हुए ये फोटोज

रवीना और राशा को बीती रात फिल्म राइटर और प्रोड्यूसर हिमांशु शर्मा-कनिका ढिल्लन की हाउस वॉर्मिंग पार्टी में स्पॉट किया गया. रवीना और उनकी बेटी राशा दोनों ही ऑल ब्लैक लुक में नजर आईं. मां-बेटी की फोटो वायरल है. 

लाल लहंगा चोली में शहनाज गिल के वीडियो और फोटोज वायरल हो रहे हैं. दुल्हन बनीं शहनाज हाथों में मेहंदी रचाए नजर आईं. एक्ट्रेस के ब्राइडल लुक पर फैंस अपना दिल हार बैठे. 

बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर सिंगर नेहा कक्कड़ ने एक वीडियो सॉन्ग के लिए अपना लुक बदल दिया है. नए लुक में नेहा काफी स्टनिंग लग रही हैं. शॉर्ट हेयर, ब्लैक नेट की टॉप और नाक में नोजपिन पहने नेहा की अदाएं देखकर फैंस का दिल झूम उठा. सिंगर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. 

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर इन दिनों गोवा में वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं. वेकेशन से एक्ट्रेस ने पति संग रोमांटिक फोटो शेयर की, जिसमें करण अपनी पत्नी को किस करते हुए दिखाई दिए. कपल की तस्वीर वायरल है.

मशहूर सिंगर लकी अली का लुक पूरी तरह से बदल गया है. 64 साल के लकी अली की नई तस्वीर देखकर फैंस हैरान रह गए. लंबी दाढ़ी में उन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल है. 

सना खान डिलीवरी के 10 दिन बाद पति संग सैर पर निकलीं. सना कार में पति संग रोमांटिक होती दिखीं. दोनों एक दूसरे का हाथ थामे नजर आए. कपल का वीडियो वायरल है. 

सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह का लुक भी काफी बदल गया है. ब्लू जींस- व्हाइट शर्ट में सारा अली खान की मां अमृता सिंह सफेद बालों को फ्लॉन्ट करती दिखीं. अमृता के बदले लुक को देखकर हर कोई हैरान है.

 टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या और उनके पति नील इन दिनों थाईलैंड में वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं. वेकेशन के फोटोज में कपल लिपलॉक करता हुआ दिखा. ऐश्वर्या और नील के रोमांस की फोटोज इंटरनेट पर वायरल है.

आलिया भट्ट हाल ही में अपनी मां और बहन शाहीन भट्ट संग डिनर डेट पर स्पॉट हुईं. इस दौरान किसी पैपराजी की चप्पल सड़क पर गिर गई. आलिया ने बिना हिचके चप्पल उठाकर पैपराजी को दी. एक्ट्रेस की ये तस्वीर खूब वायरल हुई.

न्यूलीवेड कपल करण देओल और द्रिशा आचार्य लंबे हनीमून के बाद मुंबई लौट आए हैं. कपल को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. सनी देओल के बहू-बेटे की तस्वीरें खूब वायरल हुईं. 

गदर-2 की एक्ट्रेस सिमरत कौर का लिपलॉक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. एक्ट्रेस के बोल्ड सीन ने लोगों के होश उड़ा दिए, जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया. 

स्पेन वेकेशन से आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे की रोमांटिक तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. अनन्या को आदित्य की बांहों में देखकर दोनों के रोमांस के खूब चर्चे हुए. दोनों की रोमांटिक तस्वीरें खूब वायरल हुईं.