2 Oct 2024
Credit: Aishwarya Sharma
टीवी के पॉपुलर कपल ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. कई बार दोनों जब वेकेशन पर जाते हैं तो फैन्स उन्हें परेशान करते हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या और नील ने बताया कि जब भी फैन्स उन्हें परेशान करते हैं तो उन्हें काफी खराब लगता है, क्योंकि कुछ समय वो खुद के लिए भी डिजर्व करते हैं.
ऐश्वर्या ने कहा- हम लोग सड़क पर चल रहे होते हैं तो कोई भी आता है और हाथ पकड़कर फोटो क्लिक कर लेता है. ये चीज गलत है.
"अगर हम उसी समय खराब तरीके से रिएक्ट कर देंगे तो उन्हें बुरा लगेगा. कैमरे में वो रिकॉर्ड कर लेंगे. इसलिए हम उस समय रिएक्ट नहीं करते हैं. चेहरे पर स्माइल रखते हैं."
"थोड़ा इज्जत मेनटेन करो. क्योंकि ऐसा बहुत बार हुआ है हमारे साथ. कोई भी इश तरह हाथ पकड़कर फोटो ले ले, सही नहीं."
"हमारी प्राइवेसी भंग होती है. आप ले लो फोटो, बोलकर ले लो. हम मना नहीं करेंगे, लेकिन इस तरह करना थोड़ा गलत है."
"हम गुस्से में उस मोमेंट पर कुछ कर दें तो उन्हें लगता है कि ये देखो, ये है इनकी रिएलिटी. इनमें इतना एटीट्यूड है. कमर में हाथ रखना गलत है."