बिग बॉस का गेम ऐसा है जो बड़े से बड़े सितारों को कंफ्यूज कर देता है. उन्हें समझ नहीं आता ये गेम कैसे खेलना है. सितारों की भीड़ में कई बड़े नाम गुम हुए हैं.
Credit: Instagram
लगता है सीजन 17 में टीवी की मशहूर जोड़ी ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट का भी यही हाल है. शो ऑनएयर हुए 3 दिन गुजर गए हैं, लेकिन अब तक दोनों ने कुछ नहीं किया.
वो स्क्रीन पर कम दिखते हैं. कम बोलते हैं. किसी से उनका इंट्रैक्शन नहीं दिखता. कपल की आपस में कोई केमिस्ट्री भी नजर नहीं आती है.
कपल का ये हाल देख बिग बॉस को हस्तक्षेप करना ही था. अपकमिंग एपिसोड में बिग बॉस दोनों को नींद से जगाते हुए दिखेंगे. इस दौरान ऐश्वर्या रोने लगीं.
ऐश्वर्या-नील आपस में बातचीत करते हैं कि कैसे शो में आगे जाएंगे. एक्ट्रेस कहती हैं- क्या करें हमें कुछ समझ नहीं आ रहा, बिग बॉस आपका फॉर्मेट समझ नहीं आ रहा है.
ऐश्वर्या बताती हैं कि उनके काफी मूड स्विंग्स हो रहे हैं. वो कुछ समझ नहीं पा रही हैं. फिर वो रोने लगती हैं. नील कहते हैं वो प्लानिंग करके नहीं आए थे.
कपल का ऐसा हाल देख उनके फैंस जरूर निराश हो रहे हैं. फैंस को उनसे काफी उम्मीदें थीं. लेकिन वो दोनों गेम खेल नहीं पा रहे हैं.
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में दिखे ऐश्वर्या-नील टीवी की मोस्ट पॉपुलर जोड़ी है. लेकिन रियलिटी शो में उनके तेवर फीके पड़ गए.