6 May 2025
Credit: Aishwarya Sharma
टीवी के पॉपुलर शो 'गुम है किसी के प्यार में' से घर-घर में मशहूर हुईं ऐश्वर्या शर्मा पिछले 2 सालों से पर्दे से दूर हैं. हालांकि, वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
हाल ही में ऐश्वर्या ने बताया कि 'बिग बॉस 17' के बाद उन्होंने खुद ये तय किया था कि वो पर्दे से दूर रहेंगी. अगर अच्छे रोल्स ऑफर होंगे तभी वो काम करेंगी.
ऐश्वर्या ने कहा- मुझे ज्यादातर निगेटिव किरदार मिल रहे हैं. टीवी पर हम एक्टर्स जल्दी टाइपकास्ट हो जाते हैं. अगर मैं निगेटिव किरदार करती तो टाइपकास्ट होती.
"फिर अगर आपकी पर्सनैलिटी में फीचर्स शार्प हों तो और ज्यादा निगेटिव किरदार ऑफर होते हैं. आपकी वर्सेटैलिटी को देखते हुए आपको कोई रोल ऑफर नहीं होता है."
"मैंने दो पॉजिटिव रोल्स एक्सेप्ट किए थे, लेकिन दोनों ही प्रोजेक्ट्स बंद बस्ते में चले गए. इसके अलावा मैंने कुछ ऑफर्स इसलिए मना किए क्योंकि उनका बजट कम था."
"ऐसा नहीं कि मैं निगेटिव किरदार नहीं कर सकती, कर सकती हूं, लेकिन वेब स्पेस में, क्योंकि वहां रोल काफी फ्रेशन और डायनैमिक होते हैं."
बता दें कि ऐश्वर्या ने अपने को-स्टार नील भट्ट से लव मैरिज की थी. दोनों ही शादीशुदा लाइफ में बेहद खुश हैं. अक्सर ही वेकेशन पर जाते रहते हैं.