सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' एक्टर नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा इन दिनों रोमांटिक वेकेशन पर हैं. दोनों थाईलैंड में रोमांटिक हॉलिडे एन्जॉय कर रहे हैं.
नील और ऐश्वर्या हुए रोमांटिक
ऐश्वर्या और नील ने इस वेकेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इनमें से एक फोटो वायरल हो गया है. इसमें कपल को लिपलॉक करते देखा जा सकता है.
ऐश्वर्या ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वो अपने पति नील के साथ रोमांटिक अंदाज में दिख रही हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मैं और मेरा सफर अक्सर ये बाते करते हैं, रुकना है या चलना है. नील भट्ट के साथ.'
फोटो में नील ने ग्रीन शर्ट, क्रीम पैंट और सनग्लासेस पहने हुए हैं. तो वहीं ऐश्वर्या ने लाइट नियॉन ग्रीम टॉप, क्रीम पैंट और सनग्लासेस के साथ अपने लुक को कम्पलीट किया है.
नील और ऐश्वर्या की लव स्टोरी टीवी सीरियल 'गुम हैं किसी के प्यार में' के सेट से शुरु हुई थी. दोनों ने नवंबर 2021 में उज्जैन में शादी कर ली थी.
ऐश्वर्या ने इस साल की शुरुआत में अपने टीवी शो को छोड़ दिया था. इसके बाद उन्होंने रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' में हिस्सा लिया.
ऐश्वर्या 'खतरों के खिलाड़ी' की शूटिंग के लिए दो महीने से केपटाउन में थीं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया, 'पहले मैंने सोचा कि जैसे ही अपने पति से मिलूंगी खुशी से झूम उठूंगी, पर ऐसा कुछ नहीं हुआ.'
उन्होंने आगे कहा, 'जो सोचा था सबकुछ उसके उलट हुआ. मैं बहुत इमोशनल हो गई क्योंकि 2 महीनें बाद नील से मिल रही थी. जब मैंने उन्हें गले लगाया, तो वो क्या बोल रहे हैं मुझे कुछ समझ नहीं आया. मैं बिल्कुल खो गई थी.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो ऐ़श्वर्या बहुत जल्द रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' में नजर आएंगी. वहीं नील भट्ट टीवी शो छोड़ने के बाद फिलहाल ब्रेक पर हैं.