31 JAN 2024
Credit: Instagram
मशहूर टीवी कपल और बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट्स रहे ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं. हालांकि, शो में वो ज्यादा कमाल नहीं कर पाए.
ऐश्वर्या और नील बिग बॉस में ज्यादातर लड़ाई-झगड़ा करते हुए ही नजर आते थे. लेकिन असल जिंदगी में दोनों काफी फन लविंग कपल हैं.
सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या और नील का एक एडोरेबल और मस्तीभरा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपका भी दिन बन जएगा.
वायरल वीडियो में लव बर्ड्स ऐश्वर्या और नील पूल में एक दूसरे संग खास टाइम स्पेंड करते हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो में देख सकते हैं कि ऐश्वर्या बोट बनकर पूल में स्विमिंग करती हैं और नील एक आदर्श पति की तरह अपनी पत्नी को थामे हुए हैं.
इसके बाद ऐश्वर्या पूल में पति नील को गोद में उठा लेती हैं. फिर नील मस्ती में कहते हैं- हाय, कोई मुझे बचा लो. मैं बचना चाहता हूं.
कपल का ये मस्तीभरा वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. ऐश्वर्या-नील के वीडियो पर फैंस भी काफी मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.
लेकिन कई लोग कपल को ट्रोल भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- दोनों पागल हैं. दूसरे ने लिखा- दोनों एकदम बोरिंग कपल हैं. अन्य ने लिखा- बिग बॉस ने दोनों का असली चेहरा दिखा दिया है. दोनों बेहद नेगेटिव हैं.
वैसे ऐश्वर्या और नील के बारे में आपकी क्या राय है?