12 June 2024
Credit: Aishwarya Sakuja
'सास बिना ससुराल' फेम ऐश्वर्या सखुजा सर्टिफाइड थेरेपिस्ट बन चुकी हैं. पिछले कुछ सालों से ऐश्वर्या के पास काम नहीं था. ऐसे में उन्होंने अपना खुद का बिजनेस शुरू करने का सोचा.
ऐश्वर्या ने इंटरव्यू में कहा- हम एक्टर्स फ्रीलान्सर्स होते हैं. अगर हम किसी प्रोजेक्ट के लिए मना करते हैं तो हमें नहीं पता होता कि आखिर हमें मना करने के कितने समय बाद दूसरा काम मिलेगा.
"मुझे लोगों के फोन आने बंद हो गए. मेरा कमाना बंद हो गया. मैं बिना काम के न जाने कितने साल घर रही. मैं नहीं जानती थी कि आखिर क्या गलत हो रहा है. हर रोज उठकर मेरे लिए जीना मुश्किल हो रहा था. ऐसे में मैंने थेरेपी की चीजें सीखीं."
"मैं लोगों से मिलती थी तो वो मेरे से काम के बारे में पूछते थे, मेरे पास जवाब नहीं होता था. मैं समय बर्बाद कर रही थी. मैं मानसिक रूप से खराब होती जा रही थी. ऐसे में मैंने एक थेरेपिस्ट की मदद ली."
"उन्होंने मुझे थेरेपिस्ट बनने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि मैं इस काम में अच्छी हो सकती हूं. मैं डाउट में थी, लेकिन मुझे मेरे पित रोहित नाग ने मोटिवेट किया. मैंने 5 दिन की वर्कशॉप से शुरुआत की."
"मैंने पढ़ना शुरू किया. मैंने देखा कि किस तरह लाखों-करोड़ों लोगों को थेरेपी फायदेमंद हो सकती है. मेरे पास पिछले दो महीने से कोई कॉल नहीं आ रही थी, वो भी काम को लेकर."
"आज जब मैं थेरेपिस्ट बन गई हूं तो मेरे पास फुर्सत तक नहीं. हालांकि, मैं खुद भी थेरेपी ले रही हूं. ये नहीं कहूंगी कि पूरी तरह ठीक हो चुकी हूं, लेकिन जल्द हो जाऊंगी, ऐसी उम्मीद है."
ऐश्वर्या ने आखिर में कहा कि मैं पिछले दो महीनों से प्रैक्टिस कर रही हूं. मुझे सर्टिफिकेट मिल गया है. जल्द ही अपना क्लीनिक खोलूंगी.