01April, 2023 PC: Instagram

'डायबिटीज में ना करें ये गलतियां', 36 साल की एक्ट्रेस ने शेयर किया एक्सपीरियंस, फैंस को बताया हाल

इस एक्ट्रेस को है डायबिटीज


'ये हैं चाहतें' फेम एक्ट्रेस ऐश्वर्या सखूजा महज 36 साल की हैं. लेकिन एक्ट्रेस कम उम्र में ही डायबिटीज जैसी समस्या से जूझ रही हैं. 

Pic Credit: Getty Images

ऐश्वर्या सखूजा इन दिनों अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए डायबिटीज को लेकर अवेयरनेस फैला रही हैं और फैंस संग अपना एक्सपीरियंस शेयर कर रही हैं. 

डायबिटीज में कौन सी गलतियां करने से बचना चाहिए, एक्ट्रेस ने फैंस को इस बारे में जानकारी दी है.

एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करके कैप्शन में लिखा- अगर आपको डायबिटीज हाल ही में हुई है, तो ये आपके लिए काफी चुनौतीपूर्ण हो सकती है. 

'मैं एक डॉक्टर से दूसरे के पास इस उम्मीद में भागती थी कि कोई ये कह दे कि मुझे टाइप 1 डायबिटीज नहीं है या फिर इसे रिवर्स किया जा सकता है. लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा कोई नहीं मिला जो मुझे यह बता सके.' 

एक्ट्रेस ने वीडियो में अपनी गलतियां बताईं. उन्होंने कहा कि वो इंसुलिन की डोज स्किप कर देती थीं. 

'सोचती थी कि इंसुलिन मेरे पेट पर वजन बढ़ा देगा (जो उसने किया) और इंसुलिन इंजेक्शन के भरोसे रहना गलत होगा.' 

एक्ट्रेस को ये भी लगता था कि आर्युवेद या फिर योग डायबिटीज को रिवर्स कर देगा, लेकिन ऐसा नहीं है. 

'यह सब पता लगाने में मुझे एक साल लग गया. आपको भी यह समझने में समय लगेगा. लेकिन अगर आपको टाइप 1 डायबिटीज है तो वो गलतियां ना करें जो मैंने की हैं. '

ऐश्वर्या के वीडियो पर फैंस उन्हें बीमारी से लड़ने और सेहतमंद रहने की दुआएं दे रहे हैं और एक्सपीरियंस शेयर करने के लिए एक्ट्रेस का शुक्रिया अदा भी कर रहे हैं.