13 MAR 2024
Credit: Instagram
साउथ की फेमस डायरेक्टर ऐश्वर्या रजनीकांत और एक्टर धनुष दो साल पहले अलग हो चुके हैं. इसके बाद से ही कपल ने एक दूसरे को लेकर कोई बात नहीं की.
लेकिन हाल ही में एक तमिल टैबलॉयड को दिए इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने धनुष को लेकर बात की. साथ ही उन्हें भाई के करियर बनाने का क्रेडिट भी दिया.
ये इंटरव्यू देख युजर्स बेहद खुश हो रहे हैं और मान रहे हैं कि शायद कपल के बीच की खटास दूर हो रही है.
बातचीत के दौरान ऐश्वर्या से जब उनके भाई अनिरुद्ध रविचंद्र के करियर को लेकर सवाल किया गया तो वो बोलीं कि ये सब धनुष की वजह से हुआ है.
अनिरुद्ध ने भले ही मेरी डायरेक्ट की फिल्म 3 से डेब्यू किया था, वो मेरा भाई है, लेकिन इसके लिए उसे प्रोत्साहन धनुष से मिला था. इसका मुझसे कोई कनेक्शन नहीं है.
मैं बहुत खुश हूं कि धनुष ने उसके टैलेंट को पहचाना. उन्होंने ही उसे म्यूजिक कम्पोज करने के लिए कहा. कोलावेरी डी गाना सुपर हिट हुआ था.
ऐश्वर्या ने बताया कि अनिरुद्ध के पैरेंट्स चाहते थे कि वो सिंगापुर शिफ्ट हो जाए. आगे की पढ़ाई करे. धनुष ने ही उन्हें मनाया और म्यूजिक को एक्सप्लोर करने के लिए कहा.
अनिरुद्ध के लिए कीबोर्ड खरीदने से लेकर 3 फिल्म के लिए गाना कम्पोज करने तक सब धनुष ने ही करवाया और किया.
ऐश्वर्या बोलीं- अनिरुद्ध की एंट्री भले ही धनुष की वजह से हुई लेकिन आज वो जिस मुकाम पर है अपनी हार्डवर्क की वजह से. मैं उसके लिए बहुत खुश हूं.
ऐश्वर्या और धनुष ने लंबे समय तक डेट करने के बाद 2004 में शादी की थी. लेकिन 18 साल बाद अलग हो गए. हालांकि कपल अभी तक लीगल तौर पर सेपरेट नहीं हुए हैं.