सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या अक्सर चर्चा में रहती हैं. अब उन्होंने अपनी एक नई फोटो शेयर कर फैंस को चौंका दिया है.
इस तस्वीर में ऐश्वर्या को किसी बालकनी में खड़े पोज देते देखा जा सकता है. उन्होंने फोटो के कैप्शन में बताया कि उनका 9 किलो वजन बढ़ गया है और वो धूम में काली हो गई हैं.
ऐश्वर्या काफी समय से अपनी फिल्म 'लाल सलाम' की शूटिंग में बिजी थीं. अब फिल्म का शूट खत्म हो गया है. ऐसे में वो अपनी टीम के साथ तमिलनाडु के Annamalaiyar Temple गई थीं.
फोटो के कैप्शन में ऐश्वर्या ने लिखा, '9 किलो ज्यादा भारी, 8 शेड और डार्क, 7 महीने बाद, 6 बजे की फोटो, 5 गुना समझदार और बोल्ड, 4 महीने का साथ में टीमवर्क, 3 कॉल शूट के साथ 22 घंटे लगातार शूट, मेरी लाल सलाम फैमिली का शुक्रिया.'
उन्होंने आगे लिखा, 'एक चीज जो इत्तेफाक नहीं हो सकता कि शूट की शुरुआत भी यहीं हुई थी और खत्म भी यहीं Annamalaiyar के आशीर्वाद से हुई है. अब आगे बढ़ते हैं.'
ऐश्वर्या रजनीकांत पेशे से फिल्म डायरेक्टर और प्लेबैक सिंगर हैं. उन्होंने 3, Vai Raja Vai, Cinema Veeran जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है.
'पीकू' के इंटरवल सीन में इरफान, अमिताभ और दीपिका पादुकोण हाईवे पर फंसे एक दूसरे के साथ बहस कर रहे थे. ये सीन काफी असरदार था. ये फिल्म भी हिट साबित हुई थी.