3 May 2024
क्रेडिट- ऐश्वर्या रजनीकांत
साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी डायरेक्टर-प्रोड्यूसर ऐश्वर्या रजनीकांत ने नया घर खरीदा है. सी-फेसिंग इस अपार्टमेंट की कीमत करोड़ों में है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ऐश्वर्या अपने पिता रजनीकांत का वेलकम करती नजर आ रही हैं. साथ में मां लता भी हैं.
दरअसल, ये वीडियो गृहप्रवेश का है, जहां ऐश्वर्या अपने पिता रजनीकांत को हाउस टूर देती नजर आ रही हैं. मां भी घर को देखकर काफी खुश दिख रही हैं.
रजनीकांत के एक्स्प्रेशन से पता लग रहा है कि वो घर देखकर कितना इंप्रेस हो रहे हैं. साथ ही बेटी ऐश्वर्या को भी शाबाशी दे रहे हैं.
घर को एसिमेट्रिक लुक दिया गया है. कहीं भी कलर्स का इस्तेमाल नहीं हुआ है. आइवरी और ब्राउन कलर में सारे इंटीरियर रखा गया है.
फैन्स भी ऐश्वर्या रजनीकांत और उनके बच्चों के लिए खुश हो रहे हैं. उन्हें बधाई दे रहे हैं. ऐश्वर्या के लिए ये बड़ी अचीवमेंट है. रजनीकांत ने भी बेटी को बधाई दी है.
बता दें कि ऐश्वर्या सिंगल मदर हैं. इनके दो बेटे हैं. 18 साल बाद ऐश्वर्या ने पति धनुष से अलग होने का फैसला लिया था जो साल 2022 की बात है.