ऋतिक संग किया लिपलॉक, मिला लीगल नोटिस, जब बोलीं ऐश्वर्या - कंफर्टेबल नहीं थी...

11 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

2004 में आई फिल्म धूम में ऐश्वर्या राय और ऋतिक रोशन के किसिंग सीन ने खूब वाहवाही लूटी थी. फैंस दोनों के उस स्टीमी सीन को देख हैरान रह गए थे. 

ऐश्वर्या को मिला था लीगल नोटिस

लेकिन कई लोगों को इस पर भारी एतराज हुआ था. एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने बताया था कि उन्हें भी इस सीन को फिल्माने में काफी असहजता महसूस हुई थी. 

ऐश्वर्या ने कहा था- मैंने अपने करियर में एक ही फिल्म में लिपलॉक सीन को पूरी तरह से किया है, जो कि धूम है. 

और वो सीन उस समय के अनुसार था. आप हैरान होंगे कि सही मायने में मुझे देश के कई लोगों से उस सीन को लेकर नोटिस मिला था. जिसमें कहा गया था कि आप हमारे देश की लड़कियों के लिए आदर्श हैं. 

आप एक प्रतिष्ठित महिला हैं. आपने अपना जीवन एक उदाहरण के तौर पर जीया है, आपका ऐसा करना उनके लिए एक गलत एग्जाम्पल दे सकता है. वो इस सीन से सहज नहीं थे. 

मुझे लगा वाह, मैं सिर्फ एक एक्टर हूं. अपना काम कर रही हूं. और यहां मुझसे वजह पूछी जा रही है, एक दो सेकेंड के सीन के लिए. 

मैंने उस दौरान कई हॉलीवुड और बाकी सिनेमा की फिल्में रिजेक्ट की थीं, क्योंकि उनमें कई इंटीमेट सीन्स थे, जिन्हें मैं फिल्माने में कम्फर्टेबल नहीं थी. 

बल्कि मैं खुद भी पहले राजी नहीं थी, लेकिन फिर लगा कि जब इसी रास्ते जाना है तो क्यों ना पहले अपने सिनेमा में किया जाए. हां वो बहुत कम्फर्टेबल सीन नहीं था. 

ऐश्वर्या आखिरी बार पोन्नियिन सेल्वन के दूसरे पार्ट में नजर आई थीं. फिल्म में उनके किरदार को सभी ने खूब पसंद किया था.