बॉलीवुड डीवा ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती के क्या ही कहने. एक्ट्रेस ने पेरिस फैशन वीक 2023 में अपने हुस्न का जलवा बिखेरा.
Credit: Aishwarya Rai Fanclub
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की रैंप वॉक के वीडियोज वायरल हो रहे हैं. शिमरी गाउन में ऐश्वर्या ने कहर बरपाया. जिसने भी उन्हें देखा बस देखता ही रह गया.
एक्ट्रेस ने बॉडीकॉन गोल्डन शिमरी गाउन कैरी किया, इसके हाइलाइटिंग कर्व्स, सी थ्रू कैप, लॉन्ग ट्रेन ने उनके लुक को स्टाइलिश बनाया. ऐश्वर्या ने गोल्डन हाई हील्स, स्टेटमेंट डायमंड रिंग्स और dainty ईयरिंग्स के साथ लुक कंप्लीट किया.
बोल्ड ब्लैक विंग्ड आईलाइनर, शिमरी गोल्डन आईशैडो, ब्लस्ड चीकबोन्स, रोजी पिंक लिप शेड, मस्कारा ने उनके लुक में ग्रेस ऐड किया. वेवी कर्ली हेयर्स के ऊपर गोल्डन हाइलाइट्स ने लुक को और स्टनिंग बनाया.
गोल्डन हाइलाइट्स की वजह से ऐश्वर्या की हेयरस्टाइलिंग चेंज लगी. ऐश्वर्या ने रैंप पर अपना स्वैग दिखाया. फ्लाइंग किस दी, डांस किया और आंख मारकर टशन दिखाया.
यूजर्स ऐश्वर्या को देख उनके हुस्न के दीवाने हो रहे हैं. लोगों ने डीवा को रियल क्वीन बताया है. किसी ने एक्ट्रेस को ओरिजनल फैशनिस्टा कहा.
ऐश्वर्या की स्टाइलिंग यूजर्स को परफेक्ट लगी. हैड टू टो उनके लुक में फैंस को कमी नहीं दिखी. वेवी कर्ली हेयर्स ने उनके लुक में चार चांद लगाए.
स्टेज पर केंडल जेनर संग ऐश्वर्या को चिटचैट करते देखा गया. दोनों बिग स्टार्स के कैंडिड मोमेंट्स देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.
फैंस ऐश्वर्या को गोल्डन गर्ल का टैग दे रहे हैं. किसी ने लिखा फोरएवर फेवरेट गोल्डन क्वीन. आपको कैसा लगा ऐश्वर्या का लुक?