पेरिस फैशन वीक में ऐश्वर्या राय बच्चन और नव्या नवेली नंदा ने रैंप वॉक कर फैंस का दिल जीता. वहां जया बच्चन और श्वेता नंदा भी मौजूद थीं.
Credit: Instagram
श्वेता ने इंस्टा पर बेटी और मां जया संग फोटो पोस्ट की. नव्या को सपोर्ट किया. लेकिन भाभी ऐश्वर्या को पोस्ट में मेंशन नहीं किया. नव्या ने भी अपनी मामी संग कोई फोटो शेयर नहीं की.
आराध्या संग भी श्वेता और नव्या ने एक भी तस्वीर पोस्ट नहीं की. जबकि सभी पेरिस में, एक ही इवेंट में गए थे. ये सब देखकर फैंस कंफ्यूज हुए. लोग बच्चन परिवार के रिश्तों में खटास आने की बात कहने लगे.
इन सभी अटकलों के बीच सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या और नव्या की पुरानी फोटो वायरल हो रही है. तस्वीर में आराध्या बच्चन भी नजर आती हैं.
पिंक लहंगे में आराध्या क्यूट लगीं. अपने लुक को उन्होंने चूड़ी,झुमके और हैडबैंड से कंप्लीट किया. वहीं नव्या ग्रीन साड़ी में हैं. और ऐश्वर्या राय गोल्डन साड़ी में गॉर्जियस लगीं. तीनों की साथ में ये एपिक फोटो है.
सालों पुरानी इस फोटो में नव्या और ऐश्वर्या के बीच शानदार बॉन्ड नजर आ रहा है. लेकिन अब दोनों की ऐसी फोटोज कम ही देखने को मिलती है.
ऐश्वर्या की बात करें तो, वो पेरिस से इंडिया लौट चुकी हैं. बीती रात उन्हें एक इवेंट में देखा गया. ब्लैक आउटफिट में ऐश्वर्या स्टनिंग लगीं.
वर्कफ्रंट पर, ऐश्वर्या की पिछली रिलीज मूवी पोन्नियन सेल्वन 2 थी. इसमें उन्होंने नंदिनी का रोल प्ले किया था. उनका काम सबको पसंद आया था.