फोटो सोर्स: योगेन शाह
ऐश्वर्या की 'पोन्नियिन सेल्वन 2' 28 अप्रैल को थियेटर्स में रिलीज होने वाली है. एक्ट्रेस जोर शोर से फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं.
हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया. इस दौरान ऐश्वर्या ने कुछ ऐसा किया, जिससे कोई भी इम्प्रेस हुए बिना नहीं रह पाया.
इस फिल्म को मणिरत्नम ने डायरेक्ट किया है. इवेंट के दौरान ऐश्वर्या ने अपनी सीट से उठकर उनके पैर छुए.
ये देख फैंस ऐश्वर्या की तारीफ ही करते रह गए. एक्ट्रेस का इस तरह से डायरेक्टर के पैर छूकर आशीर्वाद लेना हर किसी को पसंद आ रहा है.
ऐश्वर्या ने मणिरत्नम के साथ तकरीबन चार फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस की डेब्यू फिल्म इरुवर भी उन्होंने ही डायरेक्ट की थी.
वहीं फिल्म गुरू, बताया जाता है इसके सेट पर ही अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या को प्रपोज किया था, वो भी मणिरत्नम ने ही डायरेक्ट की थी.
ऐश्वर्या ने इस इवेंट के लिए आइवरी कलर का अनारकली लहंगा चूज किया था. वहीं बालों को सिग्नेचर स्टाइल में खुला रखा था.
उन्होंने गले में ग्रीन कलर का नेकपीस पहना था, वहीं ग्रीन एमराल्ड रिंग से मैच किया था.
ऐश्वर्या की खूबसूरती के तो यूं भी फैंस दीवाने रहते हैं. एक्ट्रेस की अदाओं पर हर कोई फिदा नजर आया.