कान्स से लौटीं ऐश्वर्या राय, बेटी आराध्या का थामा हाथ, ऑल ब्लैक लुक में छाईं बच्चन परिवार की बहू-बेटी 

24 May 2025

Credit: Instagram

कान्स फिल्म फेस्टिवल में जलवे बिखेरने के बाद ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय बच्चन अब भारत लौट आई हैं.

कान्स से लौटीं ऐश्वर्या

Credit: Credit name

बीती देर रात ऐश्वर्या को बेटी आराध्या बच्चन संग एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. ऐश्वर्या और आराध्या को एयरपोर्ट पर देखकर पैप्स ने उन्हें अपने कैमरों में कैद कर लिया.

ऐश्वर्या और आराध्या दोनों ही ऑल ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करती नजर आईं. ऐश्वर्या ब्लैक जेगिंग के साथ ब्लैक शर्ट में नजर आईं, जिसपर ब्लैक बीड्स का वर्क हुआ है. इसके साथ उन्होंने ब्लैक ओवरसाइज लॉन्ग कोट कैरी किया. 

ओपन हेयर, ग्लोइंग मेकअप में ऐश्वर्या सुपर स्टनिंग लगीं. वहीं, दूसरी ओर आराध्या भी जींस, ब्लैक टी-शर्ट और ब्लैक लॉन्ग ओवरसाइज कोट में दिखाई दीं. 

आराध्या ने साइड पार्टेड ओपन हेयर के साथ ब्लैक हेयरबैंड लगाया, जिसमें वो सुपर क्यूट लग रही हैं.

ऐश्वर्या एयरपोर्ट पर बेटी आराध्या का हाथ थामें दिखाई दीं. एक्ट्रेस ने मुस्कुराकर और हाथ जोड़कर पैप्स को ग्रीट किया.

फैंस ऐश्वर्या और आराध्या पर प्यार लुटा रहे हैं. फैंस ऐश्वर्या के ग्रेस और एलीगेंस पर अपना दिल हार रहे हैं.