ऐश्वर्या राय की भाभी हैं 2 बच्चों की मां, 43 की उम्र में कम किया वजन, दिखाया ट्रांसफॉर्मेशन

5 June 2025

Credit: Shrima Rai

ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा राय अक्सर ही सुर्खियों में आती हैं. पेशे से ये कॉन्टेंट क्रिएटर और फैशन स्टाइलिस्ट हैं. कई मॉम्स को इंस्पायर भी ये करती हैं. 

ऐश्वर्या की भाभी का ट्रांसफॉर्मेशन

हाल ही में श्रीमा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को बताया कि वो 43 साल की हैं औऱ दो बच्चों की मां भी हैं. इस उम्र में क्रॉनिक फैटीग का शिकार हुई हैं.

श्रीमा ने खुद की फोटोज शेयर करते हुए लिखा- मैं अपने 20s में बैंक जॉब के साथ कार्डियो और कम कार्ब्स वाली डायट लेती थी. उस समय मैंने मिसेस इंडिया ग्लोब का टाइटल जीता था.

दोनों ही बार की प्रेग्नेंसी में मैंने 15 किलो वजन बढ़ाया. काम की डिमांड, लाइफ को बैलेंस करने और कम सोने के कारण मैं बीमार होने लगी.

फैशन और ब्यूटी क्रिएशन के साथ मैंने खुद को सेलिब्रेट करने का मौका ढूंढा. जैसे-जैसे मैं उम्र में बढ़ी, अपनी चीजों से मैंने दूसरों को इंस्पायर करने की कोशिश की. 

दो साल मैं बहुत बीमार और स्ट्रेस में रही. मेरी बॉडी ने जवाब दे दिया था. मुझे काफी इन्फ्लेमेशन हुआ, वजन दोबारा बढ़ा और मुझे क्रॉनिक फैटीग सिन्ड्रोम हो गया. 

पर इस बार मैंने खुद को सही ढंग से प्यार करना शुरू किया. ग्रेस और शांति के साथ मैंने अपनी जर्नी शुरू की. मुझे आप सभी ने सोशल मीडिया पर आत्मविश्वास से भरा ही देखा होगा. 

पर मैं जानती हूं कि आज भी कई टीनेजर्स और महिलाएं अपने आत्मविश्वास से स्ट्रगल कर रहे हैं. मैं आप लोगों के साथ अपना रॉ वर्जन शेयर कर रही हूं. न फिल्टर, न एडिटिंग, एकदम रियल.

मैं 43 साल की हूं और दो बच्चों की मां भी. मुझे क्रॉनिक फैटीग है. लेकिन मैंने हार नहीं मानी. मैं कर रही हूं. अगर मैं कर सकती हूं तो आफ भी कर सकते हो.