19 MARCH 2024
Credit: Instagram
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का ह्यूमर किसी से छिपा नहीं है. उनके सुपरहिट एपिसोड्स के क्लिप वायरल होते रहते हैं.
ऐसा ही एक धमाकेदार एपिसोड था जब कपिल के शो में ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय आई थीं. उनकी खूबसूरती पर कॉमेडियन भी फिदा हो गए थे.
एक्ट्रेस की खूबसूरती की तारीफ में कपिल कसीदे पढ़ने लगे थे. यहां तक कि कॉमेडियन ने ऐश्वर्या को चाय देने से भी इनकार कर दिया था.
वायरल क्लिप में कपिल ने कहा कि ऐश्वर्या इतनी खूबसूरत है कि उनकी पर्सनैलिटी को चाय बिल्कुल भी सूट नहीं करती.
कपिल ने कहा था- कैसी दुविधा है कि हम ये भी नहीं पूछ सकते आपके लिए चाय मंगाऊ? इतनी खूबसूरत लड़की चाय कहां पीती होगी.
कपिल का ऐसा जजमेंट देखकर ऐश्वर्या हैरान हो गई थीं. कपिल के अनुसार ऐश्वर्या की थाली में कभी बैंगन और करेला भी सूट नहीं करेगा.
कॉमेडियन ने ऐश्वर्या को चाय पिलाने से तो इनकार कर दिया, लेकिन काजू-बादाम जरूर ऑफर किए.
कॉमेडी किंग ने कहा- आप चाहो तो हम काजू बादाम आपको खिला सकते हैं. इस बार चैनल शो पर काफी खर्च कर रहा है.
कपिल की ये बातें सुनकर ऐश्वर्या हंसने लगती हैं. तब शो के परमानेंट गेस्ट नवजोत सिंह सिद्धू थे. वो भी जोर से हंसते दिखे.