aishwarya aaradhya 11ITG 1735974564657

किसने धक्का दिया तुम्हें? आराध्या को उछलता देख चौंकी ऐश्वर्या, अभिषेक ने ऐसे किया रिएक्ट

AT SVG latest 1

4 Jan

Credit: Yoegsn Shah

aishwarya aaradhya 9ITG 1735974577364

बच्चन परिवार की लाडली आराध्या बच्चन मोस्ट फेवरेट स्टारकिड्स में से एक हैं. आराध्या को फैंस और पैप्स की पूरी अटेंशन मिलती है. 

क्यों घबराईं ऐश्वर्या?

aishwarya aaradhya 14ITG 1735974587356

बीती देर रात आराध्या को मां ऐश्वर्या और पिता अभिषेक बच्चन के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.

aishwarya aaradhya 16ITG 1735974591342

तीनों साथ में न्यूईयर वेकेशन मनाकर लौटे हैं. एयरपोर्ट पर बेटी संग अभिषेक और ऐश्वर्या को देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. 

aishwarya aaradhya 11ITG 1735974581376

आराध्या बच्चन भी पैप्स को देखकर काफी एक्साइटेड होती नजर आईं. एक्साइटमेंट में आराध्या चहकते हुए जंप करती दिखीं. 

आराध्या को यूं अचानक उछलता देख ऐश्वर्या एक पल के लिए घबरा गईं. ऐश्वर्या ने चौंकते हुए आराध्या से पूछा- किसने धक्का दिया तुम्हें? मगर मां के सवाल पर आराध्या मुस्कुराने लगीं.  

Snapinstaapp_video_AQPhevVrZg45iYEaFVqk5Mv1Ot_heZF2g8eyaigyvnoVb5n7kOXrcFkHP7G4YDGGB7pMOJxB6YBo18mhbOZqhVNEgo_kIGP7XPn9WMgITG-1735974530100

Snapinstaapp_video_AQPhevVrZg45iYEaFVqk5Mv1Ot_heZF2g8eyaigyvnoVb5n7kOXrcFkHP7G4YDGGB7pMOJxB6YBo18mhbOZqhVNEgo_kIGP7XPn9WMgITG-1735974530100

aishwarya aaradhya 16ITG 1735974591342

आराध्या को मस्ती के मूड में देख ऐश्वर्या भी फिर नॉर्मल हो गईं. एक्ट्रेस ने पैप्स को भी हैप्पी न्यू ईयर विश किया. 

aishwarya aaradhya 8ITG 1735974575343

बेटी और पत्नी संग अभिषेक भी नजर आए. उन्होंने एक आदर्श पति और पिता की तरह ऐश्वर्या और आराध्या को सेफ्ली गाड़ी में बैठाया. अभिषेक पत्नी और बेटी को प्रोटेक्ट करते दिखे. 

aishwarya aaradhya 6ITG 1735974571369

ऐश्वर्या, आराध्या और अभिषेक को एक साथ एक ही फ्रेम में देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. फैंस तीनों को ऐसे ही हमेशा साथ में खुश रहने की दुआएं दे रहे हैं.