आराध्या संग गणपति दर्शन को पहुंचीं ऐश्वर्या, पंडाल में बप्पा के सामने ली सेल्फी, VIDEO

12 Sept 2024

Credit: Instagram

देशभर में धूमधाम से गणेश उत्सव मनाया जा रहा है. कुछ सेलेब्स घर पर गणपति बप्पा का स्वागत कर रहे हैं, तो कुछ दर्शन को पंडाल पहुंच रहे हैं.

आराध्या संग ऐश्वर्या की सेल्फी 

इस दौरान ऐश्वर्या राय बेटी आराध्या और मां संग गणपति दर्शन करने के लिए पंडाल पहुंचीं.

पंडाल पहुंचकर ऐश्वर्या ने सबसे पहले मां और बेटी संग गणपति बप्पा के दर्शन करके उनका आशीर्वाद लिया.

 इसके बाद उन्होंने वहां आराध्या और मां के साथ सेल्फी ली. ऐश्वर्या के चेहरे की खुशी बता रही है कि पंडाल पहुंचकर उनका दिन सफल रहा.

ऐश्वर्या को बेटी और मां संग खुश देखकर इनके फैन्स भी बेहद खुश नजर आ रहे हैं.

एक फैन ने लिखा कि ऐश्वर्या की खुशियों को किसी की नजर ना लगे. दूसरे ने लिखा कि आराध्या, ऐश्वर्या की परछाई हैं.

वहीं कई फैन्स कह रहे हैं कि ऐश्वर्या, आराध्या को बहुत अच्छा संस्कार दे रही हैं. बहुत सारे फैन्स ने कमेंट में हार्ट इमोजी बनकर ऐश्वर्या के परिवार पर प्यार लुटा रहे हैं.