25 MAY 2025
Credit: Instagram
कान्स 2025 में अपना जलवा बिखेर कर ऐश्वर्या राय वापस लौट चुकी हैं. लेकिन उनके फोटोज और वीडियोज अब भी वायरल हो रहे हैं.
ऐश्वर्या का एक और अनसीन वीडियो हाल ही में सामने आया जहां वो बेटी आराध्या बच्चन का हाथ पकड़कर बाहर निकलती दिखीं.
ऐश्वर्या का एक और अनसीन वीडियो हाल ही में सामने आया जहां वो बेटी आराध्या बच्चन का हाथ पकड़कर बाहर निकलती दिखीं.
ऐश्वर्या इस मॉडर्न बहू वाले अवतार में बेहद खूबसूरत लगीं. उन्होंने ब्लैक गाउन के साथ बेज केप लिया हुआ था.
रूम से निकलते ही ऐश्वर्या अपने डिजाइनर्स का नाम लेकर चीयर करती हैं और खूब किसेज देती हैं.
इसके बाद वो आराध्या पर प्यार लुटाते हुए खूब सारी किसेज की बौछार कर देती हैं और कहती हैं मेरा बेबी, हम चले फिर से.
आराध्या भी मां पर खूब प्यार की बारिश करती हैं और किस करते हुए उनका सपोर्ट कर चलती दिखती हैं.
आराध्या ऑल ब्लैक लुक में गॉर्जियस लगीं. मां-बेटी का कॉन्फिडेंस फैंस का दिल जीत रहा है. हर कोई उन्हें देख आंहे भर रहा है.