मोस्ट एडोरेबल कपल ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की जोड़ी फैंस की फेवरेट है. उनकी शादी को 16 साल हो गए और आज भी उनका प्यार बरकरार है.
Credit: Aishwarya-Abhishek Instagram
दोनों की एक खूबसूरत सी बेटी है. जिसका नाम आराध्या है. कपल के बीच बाकियों की तरह प्यार के साथ टकराव भी होता है. उनके बीच भी झगड़े होते हैं.
एक दफा द कपिल शर्मा शो में ऐश्वर्या राय ने खुलासा किया था कि अभिषेक और उनके बीच लड़ाई के बाद दोनों में से कौन पहले सॉरी कहता है.
एक्ट्रेस ने रिवील किया था कि पति अभिषेक संग लड़ाई के बाद वो ही सबसे पहले सॉरी बोलती हैं और मुद्दे को खत्म करती हैं.
ऐश्वर्या राय ने कहा था- अभिषेक नहीं, मैं हूं जो लड़ाई के बाद पहले माफी मांगकर टॉपिक को खत्म करती हूं.
ऐश्वर्या-अभिषेक साथ में मेड फॉर ईच अदर लगते हैं. उनकी जोड़ी फैंस के बीच हिट है. ऑफस्क्रीन ही नहीं ऑनस्क्रीन भी दोनों को साथ देखना फैंस के लिए ट्रीट होती है.
अभिषेक पहली नजर में ऐश्वर्या की खूबसूरती पर फिदा हो गए थे. पहले ये लव साइडेड लव स्टोरी थी. फिर बाद में ऐश्वर्या का भी एक्टर के लिए दिल धड़का.
दोनों की साथ में पहली फिल्म ढाई अक्षर प्रेम के थी. सेट पर उनकी दोस्ती हुई थी. इसके बाद वो कुछ ना कहो, गुरु जैसी मूवीज में साथ दिखे.