16 Aug 2025
Photo: Instagram/@aishwaryaraibachchan_arb
ऐश्वर्या राय ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज भी किया है.
Photo: Instagram/@aishwaryaraibachchan_arb
बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं कि ऐश्वर्या ने एक फिल्म साइन तो की लेकिन मेकर्स ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा गया था. जिसके बाद ये फिल्म करीना कपूर को मिली.
Photo: Instagram/@aishwaryaraibachchan_arb
ऐश्वर्या को जिस फिल्म में करीना कपूर ने रिप्लेस किया, उस फिल्म का नाम हीरोइन था. जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन मधुर भंडारकर ने किया था.
Photo: Instagram/@aishwaryaraibachchan_arb
दरअसल फिल्म 'हीरोइन' ऐश्वर्या के साथ ही बनाई जानी थी लेकिन 2011 में ऐश्वर्या के प्रेग्नेंट होने के बाद उन्हें फिल्म से हटा दिया गया. जिसके बाद खूब हंगामा भी हुआ. क्योंकि डायरेक्टर मधुर ने कहा कि ऐश्वर्या ने उनसे बात छिपाई थी.
Photo: X/@imbhandarkar
हिंदुस्तान टाइम्स (2012) के साथ एक इंटरव्यू में जब करीना से पूछा गया कि क्या उन्हें प्रेग्नेंट एक्ट्रेस को रिप्लेस करने का बुरा लगा? तो करीना का जवाब था, 'ये डायरेक्टर और ऐश्वर्या का पर्सनल मामला है. मैं इसपर कोई कमेंट नहीं करूंगी.'
Photo: Instagram/@kareenakapoorkhan
करीना ने कहा, 'मुझे यकीन है कि अगर वह यह फिल्म कर रही होती तो अलग से करतीं. वो इस इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत महिला हैं और बेहद टैलेंटेड हैं.'
Photo: X/@imbhandarkar
बता दें कि फिल्म हीरोइन साल 2012 में रिलीज हुई थी. हालांकि करीना की एक्टिंग की जमकर तारीफ की गई थी.
Photo: X/@imbhandarkar