ऐश्वर्या को 'बच्चन बहू' बुलाने पर होती है दिक्कत? कहा था- ये थोड़ा ड्रामेटिक...

13 Oct 2023

Credit: Instagram

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन बी-टाउन के पावर कपल हैं. दोनों की केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत लेती है. शादी के बाद एक्ट्रेस को लोग 'बच्चन बहू' भी पुकारते हैं.

ऐश्वर्या ने क्या कहा?

Credit: Instagram

2008 में NDTV को दिए इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय ने बच्चन बहू का टैग मिलने पर रिएक्ट किया था. उनके हिसाब से ये काफी ड्रामैटिक साउंड करता है.

एक्ट्रेस से पूछा गया था- क्या बच्चन सरनेम लगने के बाद ऐसा फील हुआ कि ऐश्वया राय की पहचान कहीं दब जाएगी? ऐश्वर्या ने कहा- ये सवाल ऐसा है जिसका मेरी जिंदगी में कोई रिलीवेंस नहीं है. 

बच्चन बहू टैग लोगों ने दिया है, ताकि पढ़ने में ग्लोरियस लगे. मुझे ये थोड़ा ड्रामेटिक साउंड करता है. मैं बस एक आम लड़की हूं. मैं ऐश्वर्या राय हूं जिसकी शादी अभिषेक बच्चन से हुई है. आज यही मेरा नाम है. 

ऐश्वर्या का मानना है कि ये लोगों की सोच है. बच्चन फैमिली के लोगों ने पब्लिक के बीच पहचान बनाई है, और वे इसके हकदार भी हैं.

वो कहती हैं- लोगों ने इसकी गरिमा बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत की है. ऐसे ही परिवार चलता है. हम फैमिली हैं.

''अभिषेक-मैं एक दूसरे से प्यार करते हैं. हमें पेरेंट्स का आशीर्वाद मिला, हमने शादी की. हम ऐसा कर कोई स्टेटमेंट नहीं देना चाहते थे.''

अभिषेक और ऐश्वया हैप्पिली मैरिड हैं. उनका रिश्ता सालों से मजबूत बना हुआ है. दोनों की एक बेटी भी है. जिसका नाम आराध्या है.