'इज्जत से समझौता नहीं', ऐश्वर्या राय ने हैरेसमेंट के खिलाफ उठाई आवाज, शेयर किया वीडियो

26 NOV 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा और उत्पीड़न पर बात करती नजर आ रही हैं.

हिंसा के खिलाफ बोलीं ऐश्वर्या

ऐश्वर्या राय वीडियो में महिलाओं को सड़क पर हो रहे शोषण के खिलाफ आवाज उठाने और उससे डील करने के लिए मोटिवेट करती हुई देखी जा सकती हैं.

उनका कहना है कि महिलाओं को हर मुश्किल का बहादुरी से सिर उठाकर सामना करना चाहिए.

ऐश्वर्या ने कहा कि महिलाओं को अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट के साथ कभी भी कंप्रोमाइज नहीं करना चाहिए. मुश्किल वक्त में अपने ऊपर भरोसा रखें. खुद को शक की नजरों से न देखें.

ऐश्वर्या ने ये भी कहा कि महिलाओं को सड़क पर हो रहे शोषण के लिए अपने कपड़ों या लिपस्टिक को जिम्मेदार नहीं मानना चाहिए, क्योंकि इसमें उनकी कोई गलती नहीं है.

महिलाओं पर हो रही हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने पर फैंस ऐश्वर्या के मुरीद हो गए हैं. उनके वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. 

एक यूजर ने ऐश्वर्या की तारीफ में लिखा- ब्यूटी विद ब्रेन. दूसरे ने लिखा- ये काफी इंस्पायरिंग है.

ऐश्वर्या राय के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' में देखा गया था. फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.