अभ‍िषेक ने ऐश्वर्या-आराध्या संग मनाया बर्थडे, फैन्स बोले- अब बंद करो तलाक की बातें

5 FEB 2024

Credit: Aishwarya rai

सुबह से फैंस टकटकी लगाए बैठे थे कि कब ऐश्वर्या राय अपने पति अभिषेक बच्चन के लिए बर्थडे पोस्ट करेंगी. तो लीजिए अब इंतजार खत्म हुआ.

48 के हुए अभिषेक 

ऐश्वर्या ने उनके लिए ना सिर्फ प्यारा सा बर्थडे पोस्ट लिखा बल्कि बेटी आराध्या संग अभिषेक की फोटो और एक उनके बचपन की तस्वीर भी शेयर की है. 

ऐश्वर्या ने कैप्शन लिखा- आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, बहुत खुशी, प्यार, सुकून, शांति और अच्छे स्वास्थ्य के साथ भगवान आशीर्वाद दें. चमकते रहो!

ऐश्वर्या ने क्रिसमस सेलिब्रेशन की फोटो शेयर की है, जहां तीनों रेड कलर के आउटफिट में बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं. 

ऐश्वर्या के इस पोस्ट पर कमेंट कर फैंस भी अभिषेक को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. साथ ही कपल के तलाक की अफवाह को भी क्लियर करते दिखे. 

यूजर्स ने लिखा- ये चांटा है उन लोगों के मुंह पर जो कहते हैं कि ऐश्वर्या और अभिषेक तलाक लेने वाले हैं. दोनों के रिश्ते में तनाव है. 

वहीं कई लोग एक्ट्रेस की खूबसूरती और तीनों के बॉन्ड पर फिदा होते दिखे और लिखा- कितनी सुंदर हैं, तीनों कितने प्यारे लग रहे हैं. 

अमिताभ बच्चन ने भी इंस्टाग्राम पर बेटे के लिए इमोशनल पोस्ट लिखा था और कहा- तुम मुझे बहुत गर्व महसूस कराते हो. सबसे ज्यादा डिजर्विंग हो. 

वहीं बहन श्वेता बच्चन और भांजी नव्या नवेली नंदा ने चाइल्डहुड फोटोज शेयर कर बर्थडे विश किया था.