ऐश्वर्या को टक्कर देने वाली एक्ट्रेस बनीं संन्यासी, ग्लैमर वर्ल्ड छोड़ गुजार रहीं ऐसी जिंदगी

11 Feb 2024

Credit: Instagram

ग्लैमर वर्ल्ड में हर रोज कोई ना कोई मॉडल या एक्टर बनकर एंट्री लेता है. इनमें से कई लोगों के सपने पूरे होते हैं. वहीं कुछ इंडस्ट्री छोड़कर संन्यास की राह पर चले जाते हैं. 

एक्ट्रेस बनी संन्यासी 

इन्हीं चंद एक्ट्रेसेस में से एक बरखा मदान हैं, जो कभी मॉडलिंग इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हुआ करती थीं. बरखा ने 1994 में मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट में भी हिस्सा लिया था.

मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट में बरखा ने सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या राय जैसी एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर दी. एक ओर जहां सुष्मिता ने मिस इंडिया का ताज जीता. वहीं दूसरी ओर ऐश्वर्या फर्स्ट रनरअप बनीं. 

बरखा को मिस इंडिया टूरिज्म के ताज से नवाजा गया. मिस इंडिया टूरिज्म का ताज जीतने के बाद बरखा ने हिंदी सिनेमा में अपनी किस्मत आजमाई. उन्होंने उमेश शर्मा की 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' से डेब्यू किया. 

मेकर्स बरखा की एक्टिंग से काफी इंप्रेस दिखे. इसलिये डेब्यू के बाद उन्हें ढेरों फिल्मों के ऑफर मिलने लगे. एक ओर एक्ट्रेस का करियर हिट हो रहा था. दूसरी तरफ 2012 में उन्होंने शोबिज छोड़ने का ऐलान करके सबको हैरान कर दिया.

बरखा हमेशा से दलाई लामा की कट्टर शिष्य रही हैं. इसलिए उन्होंने बौद्ध धर्म अपनाने का फैसला किया.

बरखा एक्ट्रेस से एक भिक्षु बन चुकी हैं और अपना नाम बदलकर ग्याल्टेन सैमटेन रख लिया है.

आज वो पहाड़ों के मठों में रहती हैं और अपने आध्यात्मिक जीवन की झलक इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.

बरखा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब उन्होंने भिक्षु बनने का फैसला किया, तो उनके पेरेंट्स का उन्हें पूरा सपोर्ट मिला. कभी लग्जरी लाइफ जीने वालीं बरखा मोहमाया से दूर साधारण लाइफ जी रही हैं.