जब एक्ट्रेस ने मामूली समझ ठुकराए आइकॉनिक रोल्स, सक्सेस देख हुआ पछतावा

30 सितंबर 2023

फोटो: यूट्यूब

इस साल फिल्म गदर 2 ने अपनी रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. इस फिल्म में अमीषा पटेल एक बार फिर अपने आइकॉनिक रोल सकीना के रूप में नजर आईं.

एक्ट्रेसेज ने रिजेक्ट किए रोल

अब फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बताया है कि उन्होंने सकीना के रोल के लिए पहले ऐश्वर्या राय को ऑफर दिया था. लेकिन वो इसे नहीं कर पाईं और बाद में ये अमीषा के पास चला गया.

ये पहली बार नहीं है जब किसी एक्ट्रेस ने बड़े और आइकॉनिक रोल को ना कहा हो. इससे पहले करीना ने संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम को ना कहा था. तब नंदिनी का किरदार ऐश्वर्या को मिला.

करीना कपूर के ना कहने का किस्सा यहीं खत्म नहीं होता. उन्होंने भंसाली की दूसरी फिल्म 'राम लीला' को भी रिजेक्ट कर दिया था, जो बाद में दीपिका पादुकोण को मिली.

वैसे ऐश्वर्या ने गदर के अलावा राजा हिंदुस्तानी फिल्म को भी ना कहा था. इस फिल्म को करके करिश्मा कपूर टॉप एक्ट्रेसेज की लिस्ट में गिनी जाने लगी थीं.

जिस फिल्म ने विद्या बालन को बॉलीवुड की स्टार बनाया और हमें 'एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट!' जैसा डायलॉग दिया, उसी द डर्टी पिक्चर को कंगना रनौत ने रिजेक्ट कर दिया था.

आपको जानकर हैरानी होगी कि ये जवानी है दीवानी फिल्म की नैना पहले दीपिका नहीं बल्कि कटरीना कैफ होने वाली थीं. कटरीना की ना के बाद दीपिका को ये रोल मिला था.