पेरिस फैशन वीक में ऐश्वर्या राय का गॉर्जियस लुक देखते ही बना.
ऐश्वर्या ने जब सफेद कपड़ों में रैंप वॉक किया तब सबकी नजर उन पर आकर ही रुक गई.
पेरिस में एफिल टावर के नजदीक आयोजित इस फैशन वीक की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
ऐश्वर्या ने Le Defile L'Oreal Paris 2021 Womenswear Spring/Summer 2022 के लिए रैंप वॉक किया.
बता दें कि ऐश्वर्या कई सालों से L'Oreal की ब्रांड एंबेडसर हैं.
आंखों में गहरा काजल और ब्राइट पिंक लिपस्टिक ऐश्वर्या की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे.
ऐश्वर्या ने ब्रिटिश स्टार हेलेन मिरेन के साथ हाथ में हाथ डाले वॉक किया.
रैंप वॉक पर उन्हें कई पॉपुलर अमेरिकन सिंगर-एक्ट्रेस ने ज्वॉइन किया.
ऐश्वर्या इस इवेंट में अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या के साथ गई थीं.