12 March 2023
Credit: Instagram
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन इंडस्ट्री के पावर कपल हैं. दोनों को साथ देखना ट्रीट होता है.
कपल की शादी को 16 साल हो चुके हैं. आज भी उनकी दमदार केमिस्ट्री के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं.
ऐश्वर्या-अभिषेक का एक वीडियो छाया हुआ है, इसमें वो पब्लिक के बीच एक-दूसरे पर प्यार लुटाते हुए दिखे.
अवॉर्ड शो में स्टेज पर ऐश्वर्या मौजूद हैं. होस्टिंग पैनल में अभिषेक बच्चन, फराह खान और रितेश देशमुख नजर आते हैं.
स्टेज पर आकर ऐश्वर्या पति अभिषेक को फ्लाइंग किस देती हैं. फिर कहती हैं- मच लव बाबा. एक्टर भी पत्नी को दूर से फ्लाइंग किस देते हैं.
ऐश्वर्या फिर से अभिषेक पर बैक टू बैक 3-4 फ्लाइंग किस की बौछार करती हैं. ये देखकर फराह खान एक्टर से पूछती हैं- तेरेको घर पर मिलता है ना?
अवॉर्ड नाइट में कपल ने जिस तरह एक-दूसरे पर प्यार लुटाया, उनकी केमिस्ट्री ने लोगों का दिल ही जीत लिया है.
अभिषेक-ऐश्वर्या की 2007 में शादी हुई थी. दोनों आज भी साथ में एक-दूसरे को कॉम्पलिमेंट करते हैं. उनकी केमिस्ट्री धमाकेदार है.