न ससुर अमिताभ, न ननद श्वेता, इंस्टाग्राम पर ऐश्वर्या किसे करती हैं फॉलो?

5 OCT 2023

Credit: Instagram

ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम इन दिनों सुर्खियों में है. पेरिश फैशन वीक में रैम्प वॉक कर एक्ट्रेस फिर से लोगों के दिलों पर छा गई हैं. 

ऐश्वर्या की ससुराल में खटपट!

Credit: Instagram

लेकिन जितनी चर्चा ऐश्वर्या के रैम्प वॉक की हुई है, उससे कहीं ज्यादा अब बच्चन परिवार को लेकर हो रही है. 

Credit: Instagram

दरअसल, इस इवेंट में श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नवेली नंदा ने भी हिस्सा लिया. उन्हें सपोर्ट करने जया बच्चन और श्वेता दोनों पेरिस पहुंची थीं. 

Credit: Instagram

तीनों की फोटोज खूब वायरल हुईं. यूजर्स ने सवाल उठाते हुए कहा कि ऐश्वर्या भी वहीं थी, उन्हें इग्नोर क्यों किया गया. 

Credit: Instagram

लेकिन अगर हम ऐश्वर्या के इंस्टाग्राम अकाउंट को देखें तो वहां भी कुछ ऐसा ही सीन नजर आता है. 

Credit: Instagram

ऐश्वर्या की फॉलो लिस्ट में सिर्फ पति अभिषेक बच्चन हैं. वो ना ही ननद श्वेता बच्चन और ना ही नव्या नवेली को फॉलो करती हैं.

Credit: Instagram

इतना ही नहीं ऐश्वर्या अपने ससुर अमिताभ बच्चन तक को फॉलो नहीं करती हैं. हालांकि उनके साथ की फोटोज उनके अकाउंट पर पोस्ट हैं. 

Credit: Instagram

ऐश्वर्या की पेरिस से कई वीडियोज वायरल हो रही हैं. जहां वो रैम्प पर सभी मॉडल्स के साथ वाइब करती दिखी हैं.

Credit: Instagram

ऐश्वर्या सालों से लोरियल की ब्रांड एम्बैसडर हैं. वहीं नव्या इसी साल इस ब्रांड से जुड़ी हैं. 

Credit: Instagram