ऐश्वर्या की ड्रेस पर रखा इस हॉलीवुड एक्ट्रेस ने पैर, एक्ट्रेस ने पलटकर देखा फ‍िर...

23 MAY 2025

Credit: AP, AFP, Reuters

कान्स 2025 में बॉलीवुड डीवा ऐश्वर्या राय का चार्म छाया हुआ है. अपने एलीगेंट अवतार से उन्होंने फैंस का दिल जीता है.

कान्स में छाईं ऐश्वर्या

गुरुवार को एक्ट्रेस ने दूसरी बार रेड कारपेट पर वॉक की. वो डिजाइनर गौरव गुप्ता के ब्लैक सीक्वेंस गाउन में दिखीं.

इस आउटफिट को उन्होंने बनारसी ब्रोकेड केप संग टीमअप किया था. इस केप में संस्कृत में गीता का श्लोक लिखा हुआ था.

Credit: India today

ऐश्वर्या अपने मॉर्डन अवतार में कहर बरपा रही थीं. उन्होंने पैप्स को पोज देते हुए पाउट बनाया और आंख मारकर क्लीन बोल्ड किया.

रेड कारपेट पर एक मोमेंट ऐसा आया जब ऐश्वर्या के केप पर गलती से हेलेन का पैर पड़ा. जानें ऐसा क्या हुआ था.

दरअसल, जब एक्ट्रेस रेड कारपेट पर पोज दे रही थीं, हॉलीवुड एक्ट्रेस हेलेन मिरेन और कारा डेलेविंगने भी वहीं पर मौजूद थीं.

ऐश्वर्या ने दोनों एक्ट्रसेज के साथ पोज दिए. इसी दौरान पोज चेंज करते वक्त हेलेन का पैर गलती से ऐश्वर्या की केप पर पड़ता है.

एक्ट्रेस हेलेन को मुस्कुराकर उनका पैर हटाने को कहती हैं. हेलेन तुरंत पैर हटाते हुए बॉलीवुड डीवा से माफी मांगती हैं.

ऐश्वर्या ने इसका प्यारी सी स्माइल के साथ जवाब दिया. फिर अपनी केप को परफेक्टली ड्रेप कर दोनों एक्ट्रेसेज संग ग्रुप फोटो के लिए पोज दिए.

जिस तरह एक्ट्रेस ने इस सिचुएशन को मुस्कुराकर हैंडल किया. इसकी यूजर्स ने तारीफ की है. उन्होंने ऐश्वर्या के लुक को गॉर्जियस बताया है.