ब्लैक ड्रेस में ऐश्वर्या राय का टशन, बेटी आराध्या संग दिए पोज, सादगी पर फिदा फैंस

28 SEPT

Credit: Social Media

ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय इन दिनों अबू धाबी में चल रहे IIFA 2024 में अपने हुस्न के जलवे बिखेर रही हैं.

चर्चा में ऐश्वर्या का वीडियो

आईफा इवेंट में एक्ट्रेस अपनी बेटी आराध्या संग बॉस लेडी लुक में पहुंचीं. ऑल ब्लैक लुक में ऐश्वर्या हमेशा की तरह डीवा लगीं.

ऐश्वर्या ने इवेंट में लॉन्ग ब्लेजर जैकेट पहनी, जिसपर गोल्डन वर्क हुआ है. इस आउटफिट संग एक्ट्रेस ने बालों को खुला ही रखा.

एक्ट्रेस ने आईलाइनर और डार्क शेड लिपस्टिक लगाकर अपना लुक कंप्लीट किया. इस लुक में ऐश्वर्या को जिसने भी देखा वो उन्हें देखता ही रह गया. 

आईफा इवेंट में ऐश्वर्या ने फैंस संग तस्वीरें भी क्लिक करवाईं और उन्हें खूब प्यार दिया. बेटी आराध्या संग भी ऐश्वर्या ने कई पोज दिए. 

इवेंट से ऐश्वर्या-आराध्या की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें मां-बेटी पाउट बनाकर पोज देती नजर आ रही हैं. दोनों के एडोरेबल अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया है. 

बच्चन परिवार की बहू की सादगी पर फैंस दिल हार रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ऐश्वर्या राय बहुत स्वीट हैं. कोई ऐश्वर्या को डाउन टू अर्थ बता रहा है तो कोई हार्ट इमोजी के साथ उनपर प्यार लुटा रहा है.

इसके अलावा ऐश्वर्या ने मदरहुड जर्नी पर भी बात की. ऐश्वर्या से पूछा गया कि आपका बेटी संग खास बॉन्ड है. कौन सी चीज आपको हमेशा जोड़कर रखती है?

इसपर एक्ट्रेस ने जवाब दिया- हम सभी इंसान हैं.  हम बैठकर एक दूसरे को मदरहुड पर एडवाइस या सलाह नहीं देते हैं. कोई मां किसी हैंडबुक या रूलबुक के साथ नहीं आती है. आप जो हो वही करो.